Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तस्वीरें: देओल्स संग जमकर नाचे सलमान, सोनाक्षी, शत्रुघ्न और रेखा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Mar 2018 12:19 PM (IST)

    इस गाने में सभी ने धर्मेन्द्र और उनके बेटों के साथ मुंबई के एक स्टूडियो में ख़ूब ठुमके लगाये हैं।

    तस्वीरें: देओल्स संग जमकर नाचे सलमान, सोनाक्षी, शत्रुघ्न और रेखा

    मुंबई। बॉलीवुड की ही-मैन फ़ैमिली यानि देओल्स इन दिनों अपनी फिल्म यमला पगला दीवाना के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं और इसी फिल्म के लिए उन्होंने जो टाइटल ट्रैक रखा है उसे शूट करने के लिए कई दिग्गज सितारों को कैमरे के सामने उतरना पड़ा है, जिसमें रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल स्टारर यमला पगला दीवाना फिर से की शूटिंग इन दिनों मुंबई के एक स्टूडियो में चल रही है। फिल्म के टाइटल सॉंग को पुराने और नए स्टाइल का मिक्स दिया गया है और इस कारण कुछ ख़ास मेहमान भी इस शूटिंग में शामिल हो कर थिरके हैं। इस गाने में आपको सलमान खान को एक स्पेशल सॉंग में परफार्म करते नज़र आयेंगे। नवनीत सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सोनाक्षी भी स्पेशल नंबर का हिस्सा होंगी। दोनों में एक सेट पर शूटिंग की है।

    बताते हैं कि रेमो डीसूजा के कोरियोग्राफ किये इस गाने में फिल्म तीसरी मंजिल के गाने ' ओ मेरे सोना रे ' को भी रखा गया है और इस सीन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पहली बार आपको साथ नज़र आयेंगे। फिल्म में हिट गाने ' रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी...' का हिस्सा भी शामिल किया गया है और ये जब आता है तो उसमें आपको रेखा और धर्मेद्र की जुगलबंदी दिखाई देगी।

    ख़बर है कि सभी ने ये गाना शूट कर लिया है। बताया जाता है कि इस गाने में सलमान ने धर्मेन्द्र के साथ डांस का जलवा दिखाया है जबकि सनी और बॉबी भी इस गाने में सलमान के साथ होंगे। देओल्स के साथ सलमान का ख़ास रिश्ता रहा है और धरम जी से सलमान की काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग है।

    सनी और सलमान ने जीत और हीरोज़ में साथ काम किया था तो बॉबी इन दिनों सलमान के साथ रेस 3 में काम कर रहे हैं। यमला पगला दीवाना का पहला भाग 2011 में बना था और दूसरा उसके दो साल बाद।

    हर बार धर्मेद्र और उनके दोनों बेटों की ख़ूब मस्ती इस सीरीज़ में दिखी है।इस फिल्म में धर्मेद्र, सनी और बॉबी देओल के साथ कृति खरबंदा भी हैं। फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी के पिता नहीं बल्कि एक वकील बने हैं, जो इन दोनों भाइयों को किराये पर घर देता है।

    यह भी पढ़ें: Box Office: बजरंगी भाईजान चीन में 100 करोड़ की कमाई से बस इतनी दूर