Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंगूरी भाभी का ये 'आशिक़' अब दिखेगा सलमान खान की फिल्म भारत में

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 11:40 AM (IST)

    सलमान खान की भारत इस साल के अंत तक शुरू होगी और अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी l

    अंगूरी भाभी का ये 'आशिक़' अब दिखेगा सलमान खान की फिल्म भारत में

    मुंबई l छोटे परदे पर विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर रहे आसिफ़ शेख़ अब सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नज़र आयेंगेl ये सलमान के साथ उनकी 12 साल बाद वापसी होगी l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की इन दिनों ख़ूब चर्चा हैl फिल्म में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसे बड़े नाम हैंl हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया है और अब एक और लोकप्रिय चेहरा आसिफ़ के रूप में जुड़ गया है l टीवी और फिल्मों का ये मशहूर एक्टर इन दिनों टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में हैl आसिफ़ ने इससे पहले सलमान खान के साथ करण अर्जुन, बंधन, प्यार किया तो डरना क्या, दिल ने जिसे अपना कहा, औजार और शादी कर के फंस गया यार जैसी फिल्मों में काम किया हैl

    फिल्म भारत में आसिफ़, सलमान खान की बहन का किरदार निभाएंगे जो हमेशा वन-लाइनर में बात करती हैंl फिल्म भारत को लेकर आसिफ़ ने कहा है कि वो इस फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री के करीबी दोस्त हैं और इस फिल्म में काम करके उन्हें बहुत ही ख़ुशी होगीl सलमान खान के साथ इतने लंबे समय के बाद करने करने के लिए वो उत्साहित हैंl सलमान के बारे आसिफ़ ने कहा है कि वो उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया के दिनों से जानते हैंl एक बार सलमान से मिलने कोई बड़ा स्टार उनके वैनिटी वैन में आया था लेकिन सलमान ने उन्हें उसके सामने अपने पास ही बिठाये रखा ये कह कर कि मैं सलमान का दोस्त हूंl जल्द ही वो इस फिल्म के लोगों से जुड़ेंगे और डायरेक्टर के साथ अपने किरदार के बारे में डिस्कशन करेंगे l

    साल 2016 में आसिफ़ ने आख़िरी बार फिल्म अमन के फ़रिश्ते में काम किया थाl वे कहते हैं कि उसके बाद से उन्हें अच्छे ऑफ़र नहीं मिलेl हालांकि वो टीवी के लिए काम करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते थेl उन्हें अच्छा लगता है जब कोई उन्हें उनके भाबी जी...वाले किरदार से पुकारता हैl सलमान खान की भारत इस साल के अंत तक शुरू होगी और अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी l 

    यह भी पढ़ें: नमस्कार...अभिनंदन ...आभार: इस दिन से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सवाल