Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग गई ‘भारत’ वालों की नज़र, प्रियंका का नया हॉलीवुड प्रोजेक्ट अभी नहीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Aug 2018 10:34 AM (IST)

    फिल्म को बना रही कंपनी यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बताया है कि फिल्म बनेगी लेकिन इसकी प्रोडक्शन को देखते हुए इसकी रिलीज़ करने की तारीख में फेरबदल हो सकते है l

    Hero Image
    लग गई ‘भारत’ वालों की नज़र, प्रियंका का नया हॉलीवुड प्रोजेक्ट अभी नहीं

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़ कर हॉलीवुड फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग साइन की थी लेकिन ख़बर है कि इस फिल्म की शूटिंग में अभी देर लगेगीl

    इस फिल्म में प्रियंका के अलावा क्रिस प्रैट की अहम भूमिका हैl ये फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होनेवाली हैl फिल्म को बना रही कंपनी यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म को डिले कर दिया हैl इस बारे में उन्होंने बताया है कि फिल्म बनेगी लेकिन इसकी प्रोडक्शन को देखते हुए इसकी रिलीज़ करने की तारीख में फेरबदल हो सकते है l पहले यह फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होने वाली थीl इस फिल्म का निर्देशन मिशेल मैकलारेन करने वाले हैंl काऊबॉय निंजा वाइकिंग, ए जे लिबरमैन के ग्राफिक नावेल पर आधारित हैl यह फिल्म काउन्टर इंटेलिजेंस यूनिट से जुड़ी कहानी है जिसे एक सायकोथेरेपिस्ट डॉक्टर सेबेस्टियन घिस्लैन ने बनाया है l फिल्म में सेबेस्टियन घिस्लैन ट्रिप्लेट नामक एजेंट में परिवर्तित होते नजर आयेंगेl वही फिल्म में क्रिस प्रैट एक एजेंट की भूमिका निभाएंगे जोकि काऊबॉय जैसे गेटअप में फाइटिंग स्किल्स दिखायेंगे l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच प्रियंका फिल्मों के अलावा अपने से दस साल छोटे अमेरिकी अभिनेता और सिंगर निक जोनास के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी हेडलाइन में बनी हुई हैं। हाल के दिनों में दोनों की सगाई और शादी की बातें भी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक छाई रही हैं। यह भी ख़बरें आईं कि प्रियंका अपनी शादी की वजह से ‘भारत’ से अलग हुई हैं। सलमान खान तो इस बात को लेकर बेहद नाराज़ रहे उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि वो शायद उनके साथ या इंडिया में काम नहीं करना चाहतीं लेकिन फिल्म शुरू होने के सिर्फ 10 दिनों पहले हटने का फैसला किया l फिर भी हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l

    सलमान खान के फिल्म भारत छोड़ने के बाद मचे बवाल के बीच सोमवार की रात प्रियंका भारत लौटीं हैं l फिल्म मार्गरीटा विथ अ स्ट्रा की निर्देशक शोलानी बोस के निर्देशन में बनने वाली फिल्म,जिसका फिलहाल नाम 'स्काई इज़ द पिंक' रखा गया है, प्रियंका की वापसी अब इसी फिल्म से होगी l फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में हैं l

    यह भी पढ़ें: शुक्रवार को होगी शाहिद कपूर की 'विद्युत् क्रान्ति'