Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 'धड़क' के परी संग मधुक, जैसे बिन बिंदिया बंदूक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Dec 2017 12:05 PM (IST)

    धड़क, नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसके राइट्स करण जौहर ने पहले ही ले लिये थे।

    ये हैं 'धड़क' के परी संग मधुक, जैसे बिन बिंदिया बंदूक

    मुंबई। 'स्टार डॉटर्स गैंग' की अहम् मेम्बर्स में से एक श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के आमेर में चल रही है और इस बीच उनके किरदार के नामों का ख़ुलासा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने फिल्म का एक फोटो जारी किया है , जिसमें ईशान और जाह्नवी के किरदारों की नज़दीकियां है। दोनों चिंतित मुद्रा में हैं और सामने पड़े पत्थर पर परी संग मधुक लिखा हुआ है। माना जा सकता है कि फिल्म में दोनों का यही नाम हो। हां बगल में पड़ी रिवाल्वर भी बता रही है, मामला गंभीर है। धड़क, नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसके राइट्स करण जौहर ने पहले ही ले लिये थे। उनकी धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है और शशांक खेतान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया निर्देशन किया था।

    हाल ही में जब फिल्म के कई सारे पोस्टर लॉन्च किये गए थे तो आपने एक बात नोट की होगी। हर जगह प्रेज़ेन्टिंग जाह्नवी और ईशान लिखा गया। जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नहीं। सूत्रों के मुताबिक करण जौहर ने तय किया कि बॉलीवुड डेब्यू के साथ दोनों का सिर्फ़ नाम जाए, उपनाम (सरनेम ) नहीं। दोनों बाद में चाहें या किसी और संदर्भ में , तो अपना सरनेम यूज़ कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:पांच मिनट के डांस के लिए इंडिया लौटीं प्रियंका चोपड़ा, देखिये Photos

     

    साल 2016 में आई मराठी की बदला लेने वाली रोमांटिक कहानी सैराट में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल किया था। महज चार करोड़ रूपये में बनी सैराट ने 110 करोड़ रूपये की कमाई की है।