Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की प्री-वेडिंग जश्न की कुछ नयी तस्वीरें आई हैं, आपने देखा क्या

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 07:12 AM (IST)

    9 मार्च को आकाश और श्लोका की शादी के लिए मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया सजने लगा है। इस शादी में बच्चन से लेकर आमिर और शाह रुख़ ख़ान समेत तमाम स्टार्स के पहुंचने की संभावना है।

    मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की प्री-वेडिंग जश्न की कुछ नयी तस्वीरें आई हैं, आपने देखा क्या

    मुंबई। मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी Mukesh Ambani और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी Akash Ambani और श्लोका मेहता Shloka Mehta 9 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्स में दोनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था। इस प्री वेडिंग की कुछ तस्वीरें सामने आयी थीं। लेकिन, अब कुछ और नयी तस्वीरें सामने आयी हैं, जिनमें आलिया भट्ट Alia Bhatt से लेकर श्रीदेवी Sri Devi की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर Khushi Kapoor का टशन देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने-माने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने रविवार को आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो आप यहां देख सकते हैं। पहली तस्वीर में बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट का यह खूबसूरत अंदाज़ देखा जा सकता है। आलिया रणबीर कपूर के साथ इस इवेंट में शामिल होने के लिए गयी थीं।

    आलिया के अलावा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी इस मौके पर मौजूद रहीं। जैकलीन की इस स्टाइलिश तस्वीर से उनकी ख़ुशी समझी जा सकती है।

    लेकिन, इस मौके पर सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने। ख़ुशी कपूर इन तस्वीरों में एक अलग ही अवतार में नज़र आ रही हैं।

    आप देख सकते हैं ख़ुशी कपूर किसी मॉडल या अभिनेत्री की तरह ही नज़र आ रही हैं। उनका टशन और स्टाइल ही नहीं कॉन्फिडेंस भी देखने लायक है।

    करिश्मा कपूर भी इस मौके पर मौजूद रहीं और उनका अंदाज़ इस तस्वीर में देखा जा सकता है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Being Charismatic! @therealkarismakapoor in @mmalhotraworld for wedding celebrations in Switzerland Photo Courtesy: @kevin.nunes.photography #karismakapoor #black #pink #lehenga #couture #manishmalhotra #mmalhotraworld #manishmalhotrawoman

    A post shared by Manish Malhotra World (@mmalhotraworld) on

    9 मार्च को आकाश और श्लोका की शादी के लिए मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया सजने लगा है। इस शादी में बच्चन से लेकर आमिर और शाह रुख़ ख़ान समेत तमाम स्टार्स के पहुंचने की संभावना है।