Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाला बहादुर शास्त्री' की सलाह पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये सुपरहिट फिल्म, 'मेरे देश की धरती सोना उगले' ने मचा दी थी धूम

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sun, 15 Aug 2021 06:58 AM (IST)

    लेकिन इन सभी फिल्मों में सबसे ऊपर रही फिल्म उपकार। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर हम आपको सुनाते हैं देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

    Hero Image
    मनोज कुमार की फिल्म 'उपकार' का दिलचस्प किस्सा, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे। मनोज कुमार ने 'शहीद भगत सिंह', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'शोर', 'पूरब और पश्चिम' जैसी कई फिल्मों में अपने अंदर की देशभक्ति दिखाई। लेकिन इन सभी फिल्मों में सबसे ऊपर रही फिल्म 'उपकार'। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर हम आपको सुनाते हैं देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज कुमार ने एक समय में अपने देशभक्ति किरदारों से लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ दी थी। उन्हें इंडस्ट्री ने एक और नाम 'भारत कुमार' दे दिया था। फिल्म 'उपकार' मनोज कुमार ने बनाई जरूर थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए उन्हें प्रेरणा कहां से मिली थी? दरअसल मनोज कुमार को ये फिल्म बनाने की प्रेरणा उस वक्त प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी ने दी थी।

    इस बारे में अनु कपूर ने अपने रेडियो शो 'सुहाना सफर' में बताया था। अनु कपूर ने बताया था कि 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद मनोज कुमार किसी फिल्म के सिलसिले में उस वक्त प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी से मिलने गए थे। शास्त्री जी मनोज कुमार के देशभक्ति किरदारों से काफी प्रभावित थे। शास्त्री जी ने मनोज कुमार से कहा कि उन्होंने जो नारा 'जय जवान जय किसान' देश को दिया है, उस पर एक फिल्म बनाई जानी चाहिए ताकि किसानों की देशभक्ति और मेहनत से जनता रूबरू हो सके।

    लाल बहादुर शास्त्री जी की सलाह पर मनोज कुमार ने भी विचार किया। कुछ दिन बाद उन्होंने फिल्म 'उपकार' की स्क्रिप्ट तैयार कर ली। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐसी कहानी लिखी जिसके जरिए किसाद को देशभक्त के रूप में दिखाया जाए। फिल्म की कहानी लिखने के बाद इसकी कास्ट फाइनल की गई जिसमें प्रेम चोपड़ा, आशा पारेख और प्राण को फाइनल किया गया। खास बात ये थी कि इस फिल्म का निर्देशन और फिल्म में अभिनय भी खुद मनोज कुमार ने ही किया है।

    इस दौरान राज कपूर ने मनोज कुमार को सलाह दी थी कि तुम या तो इस फिल्म का निर्देशन करो या इसमें अभिनय करो। क्योंकि हर कोई राज कपूर नहीं हो सकता। लेकिन मनोज कुमार ने राज कपूर की बात नहीं मानी और निर्देशन के साथ अभिनय भी किया। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद खुद राज कपूर ने कहा था कि 'आज तक मैं खुद से प्रतिस्पर्धा कर रहा था, मुझे खुशी है कि आज मुकाबला करने के लिए कोई और मिला है।' वहीं फिल्म का गाना 'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती' ने भी उस दौरान धमाल मचा दिया था।