Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस 13 की उम्र में हुआ था दीपिका पादुकोण को प्यार, खुद ही बता दिया

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jan 2019 10:08 AM (IST)

    रनवीर सिंह के उनके जीवन में आ गए थे तो दीपिका ने तय किया था कि वो रणवीर के साथ कुछ समय के लिए कैसुअल डेटिंग करेंगी l

    बस 13 की उम्र में हुआ था दीपिका पादुकोण को प्यार, खुद ही बता दिया

    मुंबईl फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुंबई में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उनके जीवन के बारे में खुलकर बातचीत की हैl दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह जब 13 साल की थी तब से किसी के साथ रिलेशनशिप में रही हैं और आज तक ऐसा नहीं रहा कि वह कभी भी किसी न किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही हों l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सबको पता है कि रणवीर सिंह के जीवन में आने के पहले उनका रनवीर कपूर से ब्रेकअप हुआl उसके बाद वह कुछ समय के लिए अकेले रहना चाहती थीं लेकिन रनवीर सिंह के उनके जीवन में आ गए थे तो दीपिका ने तय किया था कि वो रणवीर के साथ कुछ समय के लिए कैसुअल डेटिंग करेंगी l इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि 13 वर्ष की आयु से ही रिलेशनशिप में होने के चलते हर बार उन्होंने उनके रिलेशनशिप को 100% दिया लेकिन हर बार उनका दिल टूटा और वह आहत हुईl जिसके चलते वह रणवीर सिंह को लेकर के भी श्योर नहीं थी और उनके साथ मात्र शुरुआत में कैसुअल डेटिंग करना चाहती थीl

    इस बारे में बताते हुए दीपिका पादुकोण कहती है,' यह बात रणवीर सिंह की नहीं थी। बात यह थी कि क्या मैं किसी रिलेशनशिप के लिए तैयार हूं क्योंकि इसके पहले भी मैं कई बार रिलेशनशिप में थी और मेरा विश्वास हर बार तोड़ा गया। जब मैं रणवीर सिंह को मिली तब तक मैं इस तरह के रिश्तों थक चुकी थी। मैं लगातार रिश्तो में थी और हर बार टूट जाती थी। जिसके चलते मैं कुछ समय के लिए अकेले जीवन व्यतीत करना चाहती थी। मैंने जीवन में कभी भी किसी को क्या कैसुअल डेट नहीं किया। मैं 13 साल से ही कभी ना कभी किसी ना किसी के साथ रिश्ते में रही अब क्योंकि मेरी शादी हो गई है तो मैं यह बात कह सकती हूं।

    दीपिका ने कहा कि मेरा रिश्ता फिर चाहे वह 1 वर्ष के लिए रहा हो, 2 वर्ष के लिए रहा हो या 3 वर्ष के लिए रहा हो l मैंने अपने प्रत्येक रिलेशनशिप को पूरा मौका दिया है। जब 2012 में मेरा ब्रेकअप हुआ। तब मैंने तय कर लिया कि अब मुझे जीवन में कोई नहीं चाहिए। तब मुझे कैसुअल डेटिंग करने की बात सूझी। मैं किसी के भी प्रति उत्तरदाई नहीं होना चाहती थी। जब मैं रणवीर सिंह से 2012 में मिली तो मैंने उसे बताया कि उसके और मेरे बीच में कोई कनेक्शन है। मैंने उसे यह भी कहा कि मैं उसे पसंद करती हूं लेकिन मैं इस रिश्ते को खुला रखना चाहती हूं। मैं इस रिलेशनशिप में गंभीर नहीं होना चाहती। अगर मैं किसी और के प्रति आकर्षित होती हूँ तो मैं उसके पास चली जाऊंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी l

    यह भी पढ़ें: Box Office: सिंबा का शानदार वीकेंड, रणवीर- सारा की फिल्म ने रविवार को की तूफ़ानी कमाई