Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वा बच्चों की माँ बनी सेलिना जेटली की पढ़िये ये दुःख भरी कहानी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 12:00 PM (IST)

    साल 2011 में सेलिना जेटली ने बिज़नेसमैन पीटर हाग से शादी की थी और मार्च 2012 में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। विराज और विंस्टन अब 5 साल के हो चुके हैं।

    Hero Image
    जुड़वा बच्चों की माँ बनी सेलिना जेटली की पढ़िये ये दुःख भरी कहानी

    मुंबई। अभिनेत्री सेलिना जेटली पिछले महीने बेहद ख़ुश थीं जब उन्होंने दूसरी बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया लेकिन कुछ ही समय के बाद उनके लिए दुखद ख़बर आई जब पता चला कि उनमें से एक बच्चे का दिल में हुई ख़राबी के कारण निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलिना ने इस बारे में सोशल मीडिया पर दुःख भरी पोस्ट लिखी है। जुलाई में सेलिना के पिता वी के जेटली का इंदौर में निधन हो गया था। दस सितंबर को उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उनका नाम आर्थुर और शमशेर रखा गया लेकिन एक दिन बाद शमशेर का निधन हो गया। उसके दिल में ख़राबी थी। सेलिना ने दशहरा के दिन दुःखी मन से एक पोस्ट लिखा - " मेरे दोस्तों , फ़ैन्स और फॉलोवर्स। दशहरा के दिन एक अच्छी और बुरी ख़बर शेयर कर रही हूं। ऊपरवाले की कृपा से दूसरी बार 10 सितंबर को दुबई में मेरे जुड़वा बच्चों आर्थुर और शमशेर जेटली हाग का जन्म हुआ। लेकिन हमेशा वैसा नहीं होता जैसा हम प्लान करते हैं। दिल की बीमारी के चलते शमशेर अब इस दुनिया के सफ़र में हमारे साथ नहीं है। पिछले दो महीने में दुःख भरे दिन देखे हैं। पहले पिता का निधन और अब बेटे का। लेकिन अंधेरी सुरंग के आगे रौशनी की किरण होती है, जो अब हम आर्थुर के जरिये देखेंगे। सेलिना की ये पूरी पोस्ट आप यहां पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:स्पाइडर ने बुना हिंदी का जाल, बॉलीवुड में हो सकती है एक सुपरस्टार की एंट्री

     

    #happybirthday to our darling #twins #rascals @winstonjhaag & @viraajjhaag posing proudly in their #Austrian national dress the #leiderhosen .. 😍#Genes so good that god made two ... lol #puppies turn 5 today , can't believe how time has flown .. love you pups .. #mommy & #daddy @haag.peter #winstonjhaag #viraajjhaag #peterhaag #celina #celinajaitly #celinasworld #twins #5 #5thbirthday #austriantwins #indiantwins #leiderhosen #❤️❤️ #🎂 #ourworld #instafamily #instafamilylove

    A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on

    साल 2011 में सेलिना जेटली ने बिज़नेसमैन पीटर हाग से शादी की थी और मार्च 2012 में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। विराज और विंस्टन अब 5 साल के हो चुके हैं। सेलिना ने 2003 में जानशीं से बॉलीवुड में एंट्री ली थी और शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।