Best Supporting Actress 2019: तब्बू से लेकर तापसी पन्नू तक, जानें- बेस्ट सपोर्टिंग रोल की रेस में कौन हैं सबसे आगे?
Best Supporting Actress 2019 Poll 2019 इस साल बॉलीवुड में कई सारी बेहतरीन फिल्में देखने मिली है। इन फिल्मों में कई एक्ट्रेस ने सपोर्टिंग किरदार निभा क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी देखने को मिली हैं, जिनमें कई सारी बेहतरीन एक्ट्रेस ने लीड रोल के बजाय सपोर्टिंग रोल से अपनी बेहतरीन एक्टिंग का नमूना पेश किया है। आइए जानते हैं इस साल सपोर्टिंग रोल में नज़र आ चुकीं टॉप-5 एक्ट्रेस कौन सी हैं।
साल 2019 में किस एक्टर ने नेगेटिव रोल में आपको सबसे अधिक प्रभावित किया? इस सवाल को लेकर हम अपने पाठकों के बीच गए। हम पोल आयोजित कर उनसे जवाब मांगा। वोटों के आधार पर जो सूची आई है, वो हम आपसे शेयर कर रहे हैं।
1. तापसी पन्नू- 15 अगस्त 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू ने अहम किरदार निभाए थे। जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इसरो के एक मिशन की कहानी दर्शाई गई है। इस साल हुए पोल के मुताबिग तापसी पन्नू ने इस साल सबसे बेहतरीन सपोर्टिंग रोल निभाया है।
View this post on Instagram
2. तब्बू- साल के बीच में 16 मई को रिलीज़ हुई फिल्म दे दे प्यार दे में तब्बू ने एक सपोर्टिंग किरदार निभाया था। इस रोमांटिक कॉमेडी में अजय देवगन और रकुल प्रीत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तब्बू ने इस फिल्म में अजय देवगन की पहली पत्नी का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
3.कीर्ति कुल्हारी- साल की शुरुआत में आई फिल्म ऊरी-द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम ने लीड रोल निभाए थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने भी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
4.कल्कि कोचलिन- ज़ोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म गली बॉय इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन ने अहम किरदार निभाए थे। हाल ही में आए पोल के मुताबिक बेस्ट सपोर्टिंग रोल की लिस्ट में कल्कि ने चौथा स्थान हासिल किया है।
5.सयानी गुप्ता- आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 इस साल 28 जून को रिलीज़ की गई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने बेहतरीन सपोर्टिंग रोल निभाया है। फिल्म जातिगत भेदभाव और एक केस पर आधारित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।