Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन हो जाये तैयार, इस दिन से शुरू होने जा रहा है बाहुबली का वार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 30 Apr 2018 10:27 AM (IST)

    हॉलीवुड फिल्म द इन्क्रेडिबल हल्क़ को एडिट करने वाले विन्सेंट टेबलियन से बाहुबली को नए सिरे से एडिट करवाया गया है l ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन हो जाये तैयार, इस दिन से शुरू होने जा रहा है बाहुबली का वार

    मुंबई। दुनिया भर के कई मुल्कों के सामने दर्शनीय सिनेमाई भव्यता का नमूना पेश करने वाली एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली –द कन्क्लूजन चार मई से चीन में रिलीज़ होने जा रही है।

    साल 2017 में 28 मई को रिलीज़ हुआ प्रभास, राना दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज स्टारर बाहुबली का ये दूसरा भाग अपनी रिलीज़ के लगभग एक साल बाद चीन में पहुंच रहा है। पिछले महीने ही जब बजरंगी भाईजान को चीन में रिलीज़ की अनुमति मिली थी उसी दौरान वहां हिंदी मीडियम के साथ बाहुबली 2 को हरी झंडी दे दी गई। फिल्म चार मई को चीन में ओपन होगी। चीन सहित इंटरनेशनल मार्केट को देखते हुए फिल्म को एडिट कर नया वर्जन बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म द इन्क्रेडिबल हल्क़ को एडिट करने वाले विन्सेंट टेबलियन से बाहुबली को नए सिरे से एडिट करवाया गया है ताकि चीन के दर्शकों में इस फिल्म की इंटरनेशनल छवि बने। पहले भाग को इंडिया में रिलीज़ करने वाली ई-स्टार एंटरटेनमेंट को चीन में डिस्ट्रीब्यूटर कर जिम्मा सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक चीन में करीब 6000 स्क्रीन्स में बाहुबली 2 को रिलीज़ करने की योजना है। दरअसल चीन को छोड़ कर पूरी दुनिया से मिले करीब 300 मिलियन डॉलर ने ये हौसला दिया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि चीन में फिल्म के प्रोमोशन के लिए राजमौली या उनके कलाकार जाएंगे या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली के इस दूसरे भाग ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 510 करोड़ 99 लाख रूपये का कलेक्शन किया है जबकि वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1715 करोड़ रूपये है जबकि जापान से भी फिल्म ने एक मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। बताया जाता है कि बाहुबली को लेकर साऊथ कोरिया में भी जबरदस्त उत्साह है। साथ ही लक्ज़मबर्ग और नाइजीरिया जैसे छोटे देशों में भी बाहुबली की डिमांड है। स्विट्ज़रलैंड में भी प्रभास का पराक्रम देखने की बेताबी काफी है।

    यह भी पढ़ें: राजकुमार की ओमेर्टा से इस वजह से हटा राष्ट्रगान, मिला एडल्ट सर्टिफिकेट