Amitabh Bachchan को ये रूप अपनाने में लग जाते हैं तीन घंटे, अगली फिल्म का लुक है खास, देखिए तस्वीरें
फिल्म Gulabo Sitabo की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है जिसका निर्देशन शूजीत सरकार कर रहे हैं। फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग में लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म को लेकर खास बात यह है कि एक बार फिर अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में लुक बिल्कुल अलग है। कुछ दिनों पहले जब अमिताभ की इस फिल्म से नए लुक की तस्वीरें सामने आईं थीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब अमिताभ ने कुछ और तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने इस लुक के बारे में नई जानकारी दी है।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म के लुक के बारे में पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने नए लुक को लेकर अहम जानकारी दी है। अमिताभ लिखते हैं इस रूप को बनाने में 3 घंटे लगते हैं प्रतिदिन और ऐसे हालात होते हैं, जहां ये बनाया जाता है।
T 3215 -
- इस रूप को बनाने में ३ घंटे लगते हैं प्रतिदिन , और ऐसे हालात होते हैं , जहाँ ये बनाया जाता है pic.twitter.com/JoNTFFCkYn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 4, 2019
आपको बता दें कि जब इस फिल्म से अमिताभ के लुक की तस्वीरें सामने आईं थीं तो उन्हें यह पहचानना मुश्किल हो गया था कि यह तस्वीरें अमिताभ की ही हैं। Amitabh Bachchan ने कुछ दिनों पहले अपनी अगली फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) की शूटिंग लखनऊ में शुरू की थी। इससे पहले भी कई फिल्मों में जैसे 'पा', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और '102 नॉट आउट' में उनके अलग लुक्स को देखा और पसंद किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।