Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण में बच्चन: चिरंजीवी की इस फिल्म में दिखी बिग बी की पहली झलक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 07:44 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन के इस लुक से उनकी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट की याद आती है। उमेश शुक्ला की उस फिल्म में भी अमिताभ का ऐसा ही बूढ़ा लुक है।

    Hero Image
    दक्षिण में बच्चन: चिरंजीवी की इस फिल्म में दिखी बिग बी की पहली झलक

    मुंबई। पचहत्तर पार की उम्र में भी 102 नॉट आउट वाली ऊर्जा रखने वाले अमिताभ बच्चन ने जोधपुर में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग करने के बाद अब दक्षिण भारत में मोर्चा संभाल लिया है।

    सुपरस्टार चिरंजीवी के पीरियड ड्रामा ‘ से रा नरसिम्हा रेड्डी’ से बच्चन का पहला लुक सामने आया है। बिग बी ने आज इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। अपने ने अपने लुक की जानकारी ब्लॉग के जरिये भी दी है। बच्चन ने बताया है कि उनके दोस्त चिरंजीवी की इस तेलुगु फिल्म में वो मेहमान कलाकार की भूमिका में हैं। यह अतीत के कालखंड से एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है, जिसे निभाने वो राज़ी हुए हैं। बढ़ी हुई घनी दाढ़ी के साथ अपने लुक को सार्वजानिक करते हुए बिग बी ने लिखा है कि ये फिल्म में उनका फाइनल लुक तो नहीं लेकिन उसके बेहद करीब ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण के जाने माने स्वाधीनता सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा की बड़ी भूमिकाएं हैं। ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर गई थी और इस साल रिलीज़ होने की संभावना है।

    अमिताभ बच्चन के इस लुक से उनकी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट की याद आती है। उमेश शुक्ला की उस फिल्म में भी अमिताभ का ऐसा ही बूढ़ा लुक है। चार मई को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर 75 साल के आदमी और बच्चन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 102 Not Out Trailer: अमिताभ-ऋषि का नज़राना, ये उम्र का Celebration है