Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सर्वे में पैड मैन अक्षय कुमार नंबर वन, रणवीर पांचवे पर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Feb 2018 09:37 AM (IST)

    इस ऑन लाइन सर्वे में अमिताभ बच्चन को दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस सर्वे में सलमान खान तीसरे, शाहरुख़ खान चौथे और रणवीर सिंह पांचवे स्थान पर हैं।

    नए सर्वे में पैड मैन अक्षय कुमार नंबर वन, रणवीर पांचवे पर

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अक्षय कुमार ने समय समय पर साबित किया है कि वो बॉक्स ऑफ़िस के किंग है और आजकल जिस तरह की फिल्में करते हैं उससे लोगों में उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है।

    एक अमेरिकी ऑन लाइन सर्वे ने उन्हें नंबर वन माना है। दरअसल यह ऑन लाइन सर्वे ‘ट्रेंड्स इंडिया’ ने लोकप्रियता के आधार पर किया था। यह कम्पनी अमेरिका की सर्वे कम्पनी है और ऐसे आकंडे निकालने के लिए रिसर्च के साथ ऑन लाइन सर्वे कराती है। इसका स्रोत 14 भाषाओं, 600 न्यूज़ सोर्सेज़ और सोशल मीडिया के डाटा के आधार पर तैयार किया गया है। सर्वे में अक्षय कुमार पहले स्थान पर आये हैं। अक्षय की पैड मैन पिछले हफ़्ते ही रिलीज़ हुई है, महिलाओं की माहवारी के दौरान आने वाली समस्या और संकोच के कारण उनके स्वच्छता के ध्यान में कमी पर फोकस करती है। फिल्म में अक्षय कुमार ने उस अरुणाचलम मुरुग्नाथम नाम के आविष्कारी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने सस्ते और हाइजनिक सैनिटरी पैड्स बनाने की मशीन बनाई। फिल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर दो दिनों में 23 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन मिला है। अक्षय कुमार इसी साल गोल्ड और 2.0 में भी नज़र आयेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑन लाइन सर्वे में अमिताभ बच्चन को दूसरे स्थान पर रखा गया है। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट का टीज़र रिलीज़ हुआ था। इस सर्वे में सलमान खान तीसरे, शाहरुख़ खान चौथे और रणवीर सिंह पांचवे स्थान पर हैं।