Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: शादी के पवित्र बंधन में बंधे आकाश और श्लोका

    Akash Ambani Shloka Mehta Weddingबारात अब से कुछ देर में निकलेगी l अब तक शाहरुख़ और आमिर खान सचिन तेंदुलकर और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित कई दिग्गज पहुँच चुके हैं l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 10 Mar 2019 08:41 PM (IST)
    Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: शादी के पवित्र बंधन में बंधे आकाश और श्लोका

    मुंबई। भारत के सबसे अमीर आदमी और जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की आज मुंबई में भव्य शादी होने जा रही है।शादी के लिए दूल्हा आकाश घोड़ी चढ़ चुके हैं l बारात निकली है l इस मौके पर शाहरुख़ और आमिर खान से लेकर सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा , सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज मौके पर पहुंचे हैं l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को विधिवत रस्मों के बीच आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंध गए  l इस मौके पर हंसी-ठिठोली भी हुई जब आकाश अपनी होने वाली पत्नी को घूंघट में से घूर कर निहारते दिखे l 

    श्लोक मेहता लाल जोड़े में थीं जबकि आकाश शेरवानी में l 

    केन्द्रीय मंत्री और किसी समय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी के रूप में घर घर में फेमस हुईं स्मृति ईरानी भी अपने पति जुबिन ईरानी के साथ आई थीं l 

    बॉलीवुड अभिनेत्री और टाइगर श्रॉफ की खास दोस्त दिशा पाटनी तो ट्रेडिशनल लहंगा-चोली में मानो कहर ढा रही थीं l इन्हें आप जल्द ही सलमान खान के साथ भारत में देख पायेंगे l 

    अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे l इस मौके पर जाह्नवी कपूर 

    इस समय आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से जुड़ी रस्में भी शामिल हैं, जिसमें हस्त बंधन भी शामिल है l उधर सितारों के आने का सिलसिला भी जारी है l अलिया भट्ट तो पीले ड्रेस में गजब लग रही थीं l 

    इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कैसे रणबीर कपूर और शाहरुख़ खान अपने अंदाज़ में थे और बाराती बन कर खूब डांस किया l 

    नीता अम्बानी के साथ किंग खान जमकर नाचते दिखे l उससे पहले वो मीका सिंह के गानों पर जमकर झूमे थे l शाहरुख़ अपनी पत्नी गौरी खान के साथ आये थे और ऑफ़ व्हाइट में कमाल के लग रहे थे l 

    घोड़ी पर चढ़ कर जैसे ही आकाश अंबानी शादी के निकले उससे पहले शाहरुख़ खान, करण जौहर, रणबीर कपूर, हार्दिक पंडया सहित कई सितारे मीका सिंह के गाये गानों पर झूम कर नाचे l 

    बारात में अंबानी परिवार के लोग नाचते झूमते नजर आ रहे हैं l 

     

    देसी गर्ल और विदेशी बहू प्रियंका चोपड़ा अपनी माँ मधु चोपड़ा के साथ पहुंची l 

    शाहरुख़ खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे l और रजनीकांत भी l 

    करीना कपूर खान भी अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ आई थीं l 

    उससे पहले रणबीर कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी, अनिल और टीना अंबानी, विशाल ददलानी, जैकी श्रॉफ सहित कई सितारे पहुँच गए हैं l 

     

    गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई और सचिन तेंदुलकर अपनी अपनी पत्नी के साथ आये हैं l 

    शादी की रस्में शुरू हो गई हैं  l एक तस्वीर में मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी नीता, बेटे आकाश और बेटी ईशा के साथ नजर आ रहे हैं l 

    इस मौके पर धीरूभाई अंबानी का आशीर्वाद लिया गया l उनकी तस्वीर भी वहां लगाई गई है l 

    सबसे पहले दोपहर के 3:30 बजे से शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत मुंबई के भव्य ट्राइडेंट होटल से शुरू होगी जोकि बांद्रा के बीकेसी में है। यहाँ से एक बारात निकाली जाएगी और करीब साढ़े छह बजे बारात होटल के कॉरीडोर में दाखिल होकर वहां पर बारातियों का स्वागत किया जाएगा।

    साढ़े सात बजे विवाह से जुड़ी सभी रस्मों को निभाया जाएगा और रात आठ बजे हस्त मिलाप होगा। शादी बी के सी के जियो गार्डन में होगी l 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It's the most beautiful moment when you finally live that din sagna da moment. Getting you exclusive footage from #akashambaniwedding. . . Follow @eventilaindia for #latestupdates . . #akustoletheshlo #akashambani #shlokamehta #ambaniwedding #ambani #akashambaniwedding #neetaambani #sisterofthebride #sangeetperformance #eventila #spyne #celebritywedding #celebs #ambanifamily #mehtafamily #bigfatindianwedding #gujjuwedding #celebritywedding #preweddingfunctions #dinsagnada

    A post shared by Eventila (@eventilaindia) on

    विवाह से जुड़ी सभी रस्मे निभाने के बाद दोनों परिवार डिनर की और बढ़ेंगे और इस प्रकार शादी के पहले दिन वाले कार्यक्रम समाप्त होंगे। उसके बाद एक भव्य रिसेप्शन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में स्थित जिओ गार्डन में आयोजित किया गया है।

    जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने फिल्म जगत, क्रिकेट, पॉलिटिकल पार्टियों और व्यापार से जुड़े कई धनाढ्य लोगों को इस भव्य शादी के रिसेप्शन में आमंत्रित किया है।

    श्लोका मेहता, रसल मेहता की बेटी है। रसेल मेहता एक बहुत बड़े हीरा कारोबारी माने जाते हैं। श्लोका मेहता एक लंबे समय से आकाश अंबानी को जानती हैं। दोनों ने आपसी सहमति से परिणय सूत्र में बंधने का निर्णय लिया है।

    अब तक क्या क्या हुआ - 

    अंबानी परिवार ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया में एक पार्टी दी जिसमें जानी मानी सिंगर फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी ने ख़ूब सारे हिंदी और गुजराती गाने गाये। उनके डांडिया बिट्स पर लोग ख़ूब झूमे। इस पार्टी में परिवार के लोग ही नज़र आये जिसमें मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, टीना अंबानी, आकाश अंबानी थे। इस पार्टी में फिल्मी सितारों का जमावड़ा नहीं था।

    फिर प्री वेडिंग सेलेब्रेशन तीन दिन तक चला l स्विट्ज़रलैंड के सेंट मोरित्ज़ में, जिसमें  ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ख़ुशी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, विद्या बालन और करण जौहर सहित करीब 300 ख़ास मेहमानों को बुलाया गया ।

    इस सेरेमनी में मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी संग डांस किया। यह डांस उन्होंने फिल्म वक्त के खूबसूरत गीत ''ऐ मेरी जोहरा-जबीं'' पर किया। इस खास अवसर पर बॉलीवुड कलाकार भी मौजूद थे। खास तौर पर करिश्मा कपूर, शाहरुख़ खान, आमिर खान, करण जौहर सहित अन्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: आठ महीने में पहली बार नज़र आये इरफ़ान, कैंसर का चल रहा है इलाज