Sai Dhanshika ने ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर की सगाई, कौन है उनके होने वाले पति?
Vishal Gets Engaged with Sai Dhanshika कॉलीवुड एक्टर विशाल और एक्ट्रेस साईं धंशिका जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने प्यार का इजहार किया था शुक्रवार 29 अगस्त को एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस कपल ने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली। यह खास मौका विशाल के जन्मदिन पर आया जिससे यह दिन विशाल के लिए डबल सेलिब्रेशन वाला बन गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल एक्टर विशाल के लिए डबल सेलिब्रेशन रहा क्योंकि उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस साईं धंशिका से सगाई कर ली जो एक खास उपलब्धि थी। इस निजी समारोह में करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए और यह चेन्नई में हुआ। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को यह खबर सुनाई।
सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
विशाल ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इस यूनिवर्स के कोने-कोने से आए आप सभी प्रियजनों को मेरे खास जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद। आज साईं धंशिका के साथ हुई अपनी सगाई की खुशखबरी अपने परिवार के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है। पॉजीटिव और धन्य महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं। तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल वियर में गले में माला पहने हुए नजर आ रहे हैं, तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं।
Thank u all u darlings from every nook and corner of this universe for wishing and blessing me on my special birthday. Happy to share the good news of my #engagement that happend today with @SaiDhanshika amidst our families.feeling positive and blessed. Seeking your blessings and… pic.twitter.com/N417OT11Um
— Vishal (@VishalKOfficial) August 29, 2025
यह भी पढ़ें- 'सुधरे कि नहीं...' Salman Khan की शादी नहीं होने देना चाहती Ameesha Patel , वजह जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी
यह घोषणा धंशिका की आने वाली फिल्म योगी दा के ऑडियो लॉन्च के दौरान की गई जहां विशाल चीफ गेस्ट में से एक थे। इस खास मौके पर विशाल और धंशिका एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुराते हुए नजर आए, जो साफ तौर पर इस खास मौके से बेहद खुश थे। विशाल ने आते ही अपनी मंगेतर को गले लगा लिया और दोनों ने कैमरों के सामने कपल पोज दिए।
कौन हैं धंशिका?
35 साल की साईं धंशिका तमिल सिनेमा की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। 20 नवंबर, 1989 को तमिलनाडु के तंजावुर में जन्मी धंशिका ने 2006 में मनाथोडु मझाइकलम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने मरीना का किरदार निभाया था। अर्पुथन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने शाम, नित्या दास और मलयालम एक्टर जयसूर्या के साथ काम किया था।
धंशिका ने बाद में मरांथेन मीमारंथेन, थिरुडी जैसी फिल्मों में काम किया और कन्नड़ सिनेमा में केम्पा के साथ कदम रखा, जहां उन्होंने थानुशिका का किरदार निभाया था। उन्हें 2009 में जननाथन द्वारा निर्देशित और जयम रवि अभिनीत एक्शन फिल्म पेरानमई से बड़ी सफलता मिली। इन सालों में उन्होंने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और तमिल सिनेमा में एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाया है। उनकी सबसे उल्लेखनीय भूमिकाओं में से एक कबाली (2016) थी, जिसमें उन्होंने रजनीकांत की बेटी की भूमिका निभाई थी।
तमिल फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी आज, 29 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1977 में जन्मे विशाल ने 2004 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'चेल्लामे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह दिग्गज निर्माता जीके रेड्डी के बेटे हैं और अपनी एक्शन रोल के लिए जाने जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।