Vishal Anand Death: 'चलते-चलते' फेम अभिनेता विशाल आनंद का लम्बी बीमारी से निधन, बप्पी लहरी को दिया था बिग ब्रेक
Vishal Anand Death विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था। विशाल देव आनंद के भतीजे थे जबकि एक्टर पूरब कोहली विशाल आनंद के भतीजे हैं। उन्होंने अपने करियर में 11 फ़िल्मों में काम किया था जिनमें चलते-चलते टैक्सी ड्राइवर और दिल से मिले दिल उल्लेखनीय हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने भले ही स्टारडम की बुलंदियों को ना छुआ हो, मगर कुछ ऐसा दे गये, जिसे आज भी याद किया जाता है। ऐसे ही एक्टर विशाल आनंद हैं, जिनका लम्बी बीमारी के बाद 4 अक्टूबर को निधन हो गया।
विशाल आनंद, 1976 में आयी चलते-चलते फ़िल्म के लिए जाने जाते हैं। इस फ़िल्म का शीर्षक गीत चलते-चलते मेरे यह गीत याद रखना बेहद लोकप्रिय हुआ और आज भी गुनगुनाया जाता है। ख़ास बात यह है कि इस गाने से मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का करियर सही मायनों में टेक ऑफ़ हुआ था। चलते-चलते में विशाल आनंद के साथ सिमी ग्रेवाल ने फीमेल लीड रोल निभाया था।
विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था। विशाल, देव आनंद के भतीजे थे, जबकि एक्टर पूरब कोहली विशाल आनंद के भतीजे हैं। उन्होंने अपने करियर में 11 फ़िल्मों में काम किया था, जिनमें चलते-चलते, टैक्सी ड्राइवर और दिल से मिले दिल उल्लेखनीय हैं। 2020 में कई दिग्गज सेलेब्रिटीज़ इस दुनिया को अलविदा कह गये।
दिलचस्प बात यह है कि 'चलते-चलते' मेरे यह गीत याद रखना गाने की पहली पंक्ति में शाह रुख़ ख़ान की दो फ़िल्मों के शीर्षक छिपे हैं। एक 'चलते-चलते' और दूसरी 'कभी अलविदा ना कहना'। चलते-चलते 2003 में आयी थी, जबकि कभी अलविदा ना कहना 2006 में रिलीज़ हुई थी।
2020 में जाने वाले फ़िल्म व्यवसाय से जुड़े अन्य चर्चित नाम-
भारतीय मनोरंजन जगत को इस बार काफ़ी बड़ा झटका लगा है। कई नौजवान और दिग्गज कलाकार इस दुनिया को छोड़कर चले गये। इनमें अप्रैल में ऋषि कपूर और इरफ़ान ख़ान का दुखद निधन हो गया। संयोग से दोनों की कैंसर सरवाइवर थे। जून में नौजवान सितारे सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड से निधन हुआ। बेहतरीन निर्देशक निशीकांत कामत भी एक बीमारी से जूझते हुए अलविदा कह गये।
जाने-माने संगीतकार वाजिद ख़ान का निधन भी इस साल हुआ। 47 साल के वाजिद किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। लीजेंड्री गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोविड-19 से जूझते हुए कुछ दिन पहले ही चल बसे।
प्रीता मेहता- टीवी एक्ट्रेस (सुसाइड)
बासु चटर्जी- फ़िल्ममेकर
मोहित बघेल- एक्टर
निम्मी- हिंदी सिनेमा एक्ट्रेस
सेजल शर्मा- एक्ट्रेस (सुसाइड)
योगेश गौड़- रचनाकार
मनमीत ग्रेवाल- एक्टर
सचिन कुमार- एक्टर
साई गंडेवार- एक्टर
जागेश मुकाती- एक्टर (हंसी तो फंसी)
तापस पाल- बंगाली/हिंदी एक्टर
बैद्यनाथ बसक- सिमेटोग्राफर
अनवर सागर- स्क्रीन राइटर (खिलाड़ी)
कृष कपूर- कास्टिंग डायरेक्टर (जलेबी)
इम्तियाज खान- टीवी एक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।