Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Virat Kohli अनुष्का शर्मा की हाइट को लेकर थे परेशान, जानें क्यों हाई हील का उड़ा दिया था मजाक

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 09:25 AM (IST)

    विराट कोहली ने 2019 में बताया था कि जब वह अनुष्का शर्मा से पहली बार एक ऐड शूट के लिए मिले थे तो वह काफी नर्वस थेl इसके पीछे उन्होंने कारण बताया था कि उनकी हाइट अनुष्का शर्मा के मुकाबले कम हैl

    Hero Image
    विराट कोहली की नर्वसनेस कम नहीं हुई क्योंकि अनुष्का शर्मा विराट से लंबी नजर आ रही थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैl दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक ऐड कैंपेन से हुई थीl अब विराट कोहली ने इस बारे में बताया है कि शुरुआत में अनुष्का शर्मा की हाइट को लेकर वह नर्वस थे वहीं अनुष्का शर्मा बहुत कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीl अब दोनों ने 2017 में शादी कर ली हैl जब दोनों पहली बार मिले थे, तब दोनों के लिए यह बहुत ही विचित्र परिस्थिति थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अमेरिकन टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने 2019 में बताया था कि जब वह अनुष्का शर्मा से पहली बार एक ऐड शूट के लिए मिले थे तो वह काफी नर्वस थेl इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि उनकी हाइट अनुष्का शर्मा के मुकाबले कम है और उन्होंने अनुष्का शर्मा की टीम से कहा कि उन्हें हाई हील नहीं पहनने चाहिएl इसके बाद अनुष्का शर्मा ने यह बात मान ली और उन्होंने बिना हील की जूती पहन लीl हालांकि इसके बाद भी विराट की नर्वसनेस कम नहीं हुई क्योंकि तभी भी अनुष्का विराट से लंबी नजर आ रही थीl तब विराट कोहली ने एक मजाकिया जोक भी मारा थाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    इस बारे में बताते हुए विराट कोहली ने कहा था, 'जब मैं पहली बार अनुष्का शर्मा से मिला था तब मैंने एक मजाक किया थाl मैं बहुत नर्वस था और मुझे पता नहीं था कि क्या करना हैl इसलिए मैंने जोक मारा थाl मैं सेट पर खड़ा था और मैं बहुत नर्वस और बेचैन थाl मुझे लगता हैl इसके चलते मैं उस समय मजाक के मूड में था और मुझे ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए थाl अनुष्का मुझसे लंबी है और वह हील पहने हुए थे और मुझे लगा उन्हें बताना चाहिए था कि मैं इतना लंबा नहीं हूंl मैं 6 फीट या उससे ज्यादा नहीं हूंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    इस बारे में आगे बताते हुए विराट ने कहा, 'जब वह कमरे में आई तो वह मुझसे ज्यादा लंबी थी उन्होंने हीलपहन रखी थी, तो मैंने कहा कि तुम्हें इससे और उंची हील नहीं मिलीl तब उन्होंने मुझसे कहा एक्सक्यूज मी, तब मैंने उन्हें कहा कि अरे मैं मजाक कर रहा हूंl मेरा मजाक मुझपर ही भारी पड़ गया थाl दरअसल वह इतने आत्मविश्वास से भरी थी कि मैं बहुत बेचैन महसूस करने लगा थाl' अब अनुष्का और विराट ने इटली में शादी कर ली हैl अनुष्का और विराट को हाल ही में एक लड़की हुई है, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है।