Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में करोड़ों व्यूज लेने वाले टर्किश शो में दिखे 'विराट कोहली', फैंस ने शेयर किए फोटो

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 05:19 PM (IST)

    Virat Kohli Doppleganger In Ertugrul Ghazi एक टर्किश शो Diriliş Ertuğrul या अर्तरुल गाजी में विराट कोहली का हमशक्ल दिखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

    पाकिस्तान में करोड़ों व्यूज लेने वाले टर्किश शो में दिखे 'विराट कोहली', फैंस ने शेयर किए फोटो

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टर्किश शो Diriliş: Ertuğrul का काफी चर्चा हो रही है। कई साल पहले रिलीज हुए इस शो को अब इंटरनेट पर काफी देखा जा परहा है और पाकिस्तान में इस शो ने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, पाकिस्तान में तो इसे 18 दिनों में 100 मिलियन (100 करोड़) व्यूज हासिल हो गए थे और यह काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह पाकिस्तान में इतना फेमस है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस शो को लेकर ट्वीट किया था और इसे देखने की अपील की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक इतिहास पर आधारित इस शो की काफी चर्चा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह एक और वजह से चर्चा में है और वो है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली। जी हां, दरअसल इस शो में एक किरदार की शक्ल कप्तान विराट कोहली से मिलती जुलती है और अब यह शो देखने वाले लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली के साथ इस शख्स की तस्वीर भी अपलोड कर रहे हैं।

    आपको भी यह किरदार विराट कोहली से काफी मिलता जुलता नजर आएगा। अब लोग सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं।

    बता दें कि शो के एक्टर Engin Altan Duzyatan ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो को पसंद करने के लिए पाकिस्तान की जनता का शुक्रिया अदा किया था। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा कर पाकिस्तान के लोगों का धन्यवाद दिया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अर्तरुल ने पाकिस्तान के अन्य टेलीविजन शो रिकॉर्ड्स तोड़कर महज 18 दिनों में 100 मिलियन (100 करोड़) व्यूज हासिल किए हैं।