Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पठान' के गाने पर विराट कोहली-रविन्द्र जडेजा का डांस देख फैन हुए शाह रुख खान, एक्टर ने कहा- मुझसे बेहतर

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 06:21 PM (IST)

    आपको बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर शुरू में जमकर विवाद हुए थे। इन विवादों के देखते हुए किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करेगी। फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Virat Kohli Ravindra Jadeja Shah rukh Khan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी ही नहीं, इसके गाने भी काफी हिट हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म के गानों पर जमकर रील्स भी बनाई जा रही है। इसी बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर खुद शाह रुख खान कमेंट किए बिना नहीं रह पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पठान' के गाने पर थिरकते दिखे विराट-जडेजा

    ट्विटर पर क्रिकेटर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा सहित कई क्रिकेटर्स पिच पर नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान का है। इस वीडियो में मैच के दौरान विराट और रवींद्र डांस करते नजर आए। विराट और रवींद्र जडेजा मैच में ब्रेक के दौरान शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते दिख रहे हैं।

    किंग खान ने किया मजेदार कमेंट

    ट्विटर पर वायरल हो रहे विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए मजेदार कमेंट किया है। शाह रुख ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये इसे मुझसे बेहतर कर रहे हैं। मुझे विराट और जडेजा से सीखने की जरूरत है!!!' इस वीडियो को ट्विटर पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स विराट और जडेजा के डांस की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।

    इन फिल्मों में नजर आएंगे शाह रुख खान

    शाह रुख खान के वर्कफ्रंट कर बात करें तो फिल्म 'पठान' के बाद अब वह जल्द ही राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म 'डंकी' का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। 'डंकी' में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ये फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही वो निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। ये फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।