Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट-अनुष्का की शादी का दिल्ली रिसेप्शन आज, प्रधानमंत्री को दिया न्योता

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 21 Dec 2017 10:23 PM (IST)

    इटली के विन्यार्ड्स वाले गांव के एक रिजॉर्ट में दोनों ने सात फेरे लिये। अनुष्का हमेशा से इटली के विन्यार्ड्स में शादी करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराट-अनुष्का की शादी का दिल्ली रिसेप्शन आज, प्रधानमंत्री को दिया न्योता

    मुंबई। क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज (21 दिसंबर) पहला रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई अहम मेहमानों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। विराट और अनुष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर खाते से एक तस्वीर शेयर की गयी है, जिसमें विराट और अनुष्का पीएम को रिसेप्शन के लिए इनवाइट करते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक़, प्रधानमंत्री को ये इनविटेशन देने के लिए विराट-अनुष्का ने बुधवार शाम को उनसे मुलाक़ात की थी। दोनों ने पीएम मोदी को इको फ्रेंडली रिसेप्शन कार्ड दिया। मुलाक़ात के दौरान दोनों ने काफी देर तक प्रधानमंत्री से बातचीत की। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के रिसेप्शन पार्टी में ज्यादातर मेहमान विराट और अनुष्का के रिश्तेदार होंगे जो शादी में शामिल नहीं हो पाए। दोनों के दोस्त भी रिसेप्शन में शामिल होंगे। 

    यह भी पढ़ें: 2017 की चर्चित शादियां, विरुष्का समेत इन सेलेब्रिटीज़ ने लिये सात फेरे

    विराट और अनुष्की की शादी को लेकर कई दिनों तक सस्पेंस रहा था, लेकिन 11 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया, जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी हो जाने की ख़बर ब्रेक हुई। गॉसिप कॉलम्स में विरुष्का के नाम से पॉप्यूलर विराट और अनुष्का सच में विरुष्का हो गये थे। कुछ देर बाद विराट और अनुष्का ने एक साथ अपने-अपने ट्विटर खातों से शादी की ख़बर साझा की।

     

    The people responsible for making the most memorable occasion of our lives peaceful and beyond beautiful 🙏 - our lovely wedding planners @shaadisquad

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

    इटली के विन्यार्ड्स वाले गांव के एक रिजॉर्ट में दोनों ने सात फेरे लिये। अनुष्का हमेशा से इटली के विन्यार्ड्स में शादी करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने टस्कनी को चुना। इस दौरान विराट और अनुष्का के परिजनों के अलावा बचपन के दोस्त मौजूद रहे। शादी बेहद निजी अफेयर रहा और सबको दावत देने के लिए 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन की डेट मुकर्रर की गयी।

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11 की नई मास्टरमाइंड हिना ख़ान रियल लाइफ़ में हैं इतनी स्टाइलिश

    ट्विटर पर विराट और अनुष्का के क़रीबी रहे लोगों ने उन्हें नए सफ़र की शुरुआत के लिए विश किया। अनुष्का के पहले हीरो शाह रुख़ ख़ान ने शादी की बधाई देते हुए लिखा था- ''अब यह हुई ना रियल रब ने बना दी जोड़ी। अनुष्का और विराट, दोनों को मेरा प्यार। ईश्वर आपको ख़ुश और स्वस्थ रखे।'' अनुष्का ने शाह रुख़ के साथ 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इत्तेफ़ाक़ से ये फ़िल्म 12 दिसंबर को ही रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन,  अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, अनिल कपूर, करण जौहर समेत तमाम स्टार्स ने दोनों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विश किया। 

     

    In heaven, literally 😇😍

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

    शादी के बाद दोनों यूरोप में हनीमून मनाने गये। अनुष्का ने विराट संग अपनी एक प्यार सी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। हाल ही में विराट-अनुष्का की शादी पर सियासत की बिसात बिछ गयी, जब एक बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें इटली के बजाए देश में ही शादी करनी चाहिए थी। दिल्ली के बाद दोनों मुंबई में भी एक बड़ी पार्टी देंगे, जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे।