Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: साइकिल चलाते वक्त धड़ाम से गिरी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, लोगों ने कहा- नजर हटी दुर्घटना घटी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 07:09 AM (IST)

    नरगिस फाखरी इन दिनों फिल्मी परदे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत और गलैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। लेकिन हाल में साइकिल से धड़ाम से गिरते हुए अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Viral Video nargis fakhri fell down from bycycle video gores trend on social media. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से चर्चा में आने वालीं नरगिस फाखरी पिछले काफी से फिल्मी परदे से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। इंडिया से दूर विदेश में बैठी नरगिस फाखरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ हुई दुर्घटना को देखकर फैंस घबरा गए हैं। इस वीडियो में नरगिस फाखरी मजे से साइकिल चलाते हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को परेशान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस फाखरी के साथ हुआ ये हादसा

    नरगिस फाखरी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोतोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में विदेश की सड़कों पर नरगिस एकदम फास्ट स्पीड में साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं और पीछे से उनकी फ्रेंड उनका वीडियो बना रही है। लेकिन जैसे ही नरगिस फाखरी ने मुड़कर पीछे की तरफ देखा उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह साइकिल के साथ पूरी तरह से पलट गयीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस को लेकर फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    कुछ फैंस की बढ़ी चिंता तो कुछ लोगों ने उड़ाया मजाक

    नरगिस फाखरी के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने नरगिस की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'नजर हटी दुर्घटना घटी'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'रील का चक्कर बाबू भैया रील का चक्कर'। अन्य यूजर ने लिखा, 'इसलिए साइकिल आगे देख के चलाना होता है, लग गया ना वीडियो बनाने के चक्कर में अब अपना ध्यान रखो'। नरगिस फाखरी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म रॉकस्टार से की थी, इसके बाद वह किक, मैं तेरा हीरो, फटा पोस्टर निकला हीरो, मद्रास कैफे जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।