Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vir Hirani से लेकर राशा थडानी तक, इस साल इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं ये स्टार किड्स

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 12:25 AM (IST)

    साल 2023 में जहां कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में कदम रखा। वहीं साल 2024 में भी कई स्टार किड्स फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर्स अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। बीते दिन ही निर्देशक राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी के एक्टिंग डेब्यू की खबर आई। इसके साथ ही राशा थडानी से लेकर अमन देवगन तक भी इस साल बी टाउन में कदम रख सकते हैं।

    Hero Image
    ये स्टार किड्स करेंगे डेब्यू (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी तक कई स्टार किड्स अपना डेब्यू कर चुके हैं। बीते साल ही सुहाना खान, खुशी कपूर और अलिजेह अग्निहोत्री समेत कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अब इस साल में भी कई स्टार्स किड्स बी टाउन में एंट्री ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन ही खबर आई कि राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। चलिए ऐसे में जानते हैं कि कौन-कौन से स्टार किड्स अब एक्टिंग में अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Rajkumar Hirani के बेटे वीर हिरानी करने जा रहे अपना एक्टिंग डेब्यू, इस डायरेक्टर संग करेंगे काम

    वीर हिरानी

    बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी के बेटे वीर आइकॉनिक प्ले 'लेटर्स फ्रॉम सुरेश' के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। यह थिएटर के दिग्गज कहे जाने वाले फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्देशित है।

    जुनैद खान

    आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखने जा रहे हैं। जुनैद फिल्म 'महाराज' से बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    पश्मीना रोशन

    बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की चचेरी बहन और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन भी साल 2024 में अपना फिल्मी डेब्यू करने वाली हैं। पश्मीना, शाहिद कपूर की पहली फिल्म 'इश्क विश्क' के सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' में बतौर एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं। यह मूवी 28 जून को रिलीज होने वाली है।

    आर्यन खान

    बॉलीवुड के बादशाह यानी शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान भी 'स्टारडम' नाम की एक वेब सीरीज के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर सकते हैं।

    अहान पांडे

    अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे वाईआरएफ बैनर के तहत अपना डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि, उनकी फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली है।

    शनाया कपूर

    शनाया कपूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी हैं और सोनम कपूर, अर्जुन कपूर की कजिन हैं। शनाया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शनाया कपूर पहले करण जौहर की बेधड़क से अपनी शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन अब वह मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभा' में नजर आ सकती हैं।

    राशा थडानी

    राशा थडानी भी अपनी मां रवीना टंडन के नक्शे कदम पर चलते हुए जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन एक साथ एक फिल्म से डेब्यू करेंगे, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Ananya Panday के बाद अब उनके भाई बॉलीवुड में दिखाएंगे एक्टिंग टैलेंट, शाह रुख के नक्शे कदम करेंगे फॉलो