Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vineeth Thattil Arrested: मलयालम अभिनेता विनीत थात्तिल को जानलेवा हमला करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 01:27 PM (IST)

    Vineeth Thattil Arrested विनीत थात्तिल डेविड को पुलिस ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया हैl विनीत थात्तिल डेविड पर आरोप है कि उन्होंने कर्जा वापिस मांगने पहुंचे व्यक्ति पर हमला किया हैl

    Hero Image
    Vineeth Thattil Arrested: विनीत थात्तिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Vineeth Thattil Arrested: मलयालम अभिनेता विनीत थात्तिल को केरल में एक आदमी को जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैl विनीत थात्तिल ने अय्यपानुम कोशियूम जैसी फिल्मों में काम किया हैl विनीत थात्तिल को मंगलवार को अलापुझा से गिरफ्तार किया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनीत थात्तिल को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

    पुलिस ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'अभिनेता विनीत थात्तिल को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl उन्होंने केरल के अलापुझा इलाके के एक व्यक्ति पर हमला किया थाl उन्होंने आडू 2 और अंगामाली डायरीज जैसी फिल्मों में काम किया हैl पुलिस ने आगे कहा कि 45 वर्षीय विनीत पर 24 जुलाई को एलेक्स नामक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगा हैl अलेक्स को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन पर 308 के अंतर्गत केस दायर किया गया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Vineeth Thattil David (@vineeth_thattil_david)

    विनीत थात्तिल ने एलेक्स पर जानलेवा हमला किया है

    पुलिस ने बताया एलेक्स ने शिकायत हाल ही में की है और उनके आरोप के आधार पर विनीत को शुरूआती छानबीन के बाद गिरफ्तार किया गया हैl विनीत ने उन पर जानलेवा हमला किया है और इसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैंl खबर है कि विनीत ने एलेक्स से कुछ कर्जा ले रखा है, जब एलेक्स ने उनसे अपना कर्जा वापस मांगा, तब उन्होंने उन पर हमला कर दियाl

    विनीत थात्तिल ने अंगामाली डायरीज नामक फिल्म से डेब्यू किया था

    अब पुलिस ने कहा है कि अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगाl विनीत ने अंगामाली डायरीज नामक फिल्म से डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl इसके पहले भी कई कलाकारों पर कर्जा लेकर फ्रॉड करने का आरोप लगा हैl हाल ही में निर्माता प्रेरणा अरोड़ा पर ईडी ने केस दर्ज किया हैl 

    comedy show banner
    comedy show banner