Vineeth Thattil Arrested: मलयालम अभिनेता विनीत थात्तिल को जानलेवा हमला करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार!
Vineeth Thattil Arrested विनीत थात्तिल डेविड को पुलिस ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया हैl विनीत थात्तिल डेविड पर आरोप है कि उन्होंने कर्जा वापिस मांगने पहुंचे व्यक्ति पर हमला किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Vineeth Thattil Arrested: मलयालम अभिनेता विनीत थात्तिल को केरल में एक आदमी को जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैl विनीत थात्तिल ने अय्यपानुम कोशियूम जैसी फिल्मों में काम किया हैl विनीत थात्तिल को मंगलवार को अलापुझा से गिरफ्तार किया गया हैl
विनीत थात्तिल को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
पुलिस ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'अभिनेता विनीत थात्तिल को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl उन्होंने केरल के अलापुझा इलाके के एक व्यक्ति पर हमला किया थाl उन्होंने आडू 2 और अंगामाली डायरीज जैसी फिल्मों में काम किया हैl पुलिस ने आगे कहा कि 45 वर्षीय विनीत पर 24 जुलाई को एलेक्स नामक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगा हैl अलेक्स को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन पर 308 के अंतर्गत केस दायर किया गया हैl
विनीत थात्तिल ने एलेक्स पर जानलेवा हमला किया है
पुलिस ने बताया एलेक्स ने शिकायत हाल ही में की है और उनके आरोप के आधार पर विनीत को शुरूआती छानबीन के बाद गिरफ्तार किया गया हैl विनीत ने उन पर जानलेवा हमला किया है और इसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैंl खबर है कि विनीत ने एलेक्स से कुछ कर्जा ले रखा है, जब एलेक्स ने उनसे अपना कर्जा वापस मांगा, तब उन्होंने उन पर हमला कर दियाl
विनीत थात्तिल ने अंगामाली डायरीज नामक फिल्म से डेब्यू किया था
अब पुलिस ने कहा है कि अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगाl विनीत ने अंगामाली डायरीज नामक फिल्म से डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl इसके पहले भी कई कलाकारों पर कर्जा लेकर फ्रॉड करने का आरोप लगा हैl हाल ही में निर्माता प्रेरणा अरोड़ा पर ईडी ने केस दर्ज किया हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।