Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikrant Rona Teaser: सलमान खान ने लॉन्च किया 'विक्रांत रोणा' का टीजर, इस दिन रिलीज होगी किच्चा सुदीप की 3डी एक्शन एडवेंचर फिल्म

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 01:21 PM (IST)

    शनिवार को रिलीज हुए फिल्म विक्रांत रोणा का टीजर काफी धमाकेदार है। इस 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के टीजर में किच्चा सुदीप को विक्रांत रोणा उर्फ ​​​​द लॉर्ड ऑफ द डार्क के रूप में पेश किया गया है जो अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करता दिख रहा है।

    Hero Image
    Salman Khan, Vikrant Rona teaser, Kichcha Sudeepa, Instagram account

    नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म 'विक्रांत रोणा' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट से ही दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। जिसे एक लेवल और ऊपर ले जाते हुए मेकर्स ने आज चार सुपरस्टार सलमान खान, चिरंजीवी, मोहनलाल और सिम्बु से इसका हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल में टीजर लॉन्च करवाया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार, 2 मार्च को रिलीज हुए फिल्म 'विक्रांत रोणा' का टीजर काफी धमाकेदार है। इस 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप को 'विक्रांत रोणा' उर्फ ​​​​द लॉर्ड ऑफ द डार्क के रूप में पेश किया गया है, जो अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करता दिख रहा है। किच्चा सुदीप के फैंस को इस फिल्म में उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा, क्योकि टीजर में सुदीप की एंटी-हीरोइक एंट्री को दर्शाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में सुमंद्र का सीन भी दिखाया गया है। जहां एक जहाज पर सुदीप अपनी एंट्री के साथ ही सबको डराते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के 3डी इफेक्ट और सुदीप के एक्शन से कहानी के दिलचस्प होने की भी झलक मिल रही है।

    सुदीप के इस 3डी एक्शन एडवेंचर को देश भर में 28 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। जो कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

    फिल्म के हिन्दी टीजर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए सलमान खान दोस्त किच्चा सुदीप को शुभकामनाएं देते भी नजर आए। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "दुनिया 28 जुलाई 2022 को 3डी में विक्रांत रोना की ग्लोरी का गवाह बनेगी। किच्चा सुदीप के टीम को शुभकामनाएं देता हूं।"

    बता दें, फिल्म को काफी बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है। 'विक्रांत रोणा' में किच्चा सुदीपा के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन अनूप भंडारी ने किया हैं। वहीं फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जबकि जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत इसे निर्मित किया है और इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है।