Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: द साबरमती रिपोर्ट में नए अंदाज में दिखेंगे विक्रांत मैसी, बोले- एक्शन और कट के बीच सब वैसा ही होगा, जैसे पहले था

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    अभिनेता विक्रांत मेस्सी फिलहाल अपनी फिल्म 12th फेल की सफलता से खुश हैं हालांकि उनका मानना है कि इसका असर उनके आगामी फिल्म संबंधी निर्णयों पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले तक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था। मैं इसे संभालकर रखना चाहता हूं। लोग पैसे लगाकर मेरी फिल्में देख रहे हैं लेकिन उसका असर मेरे भविष्य में स्क्रिप्ट चुनने के निर्णयों पर नहीं होगा।

    Hero Image
    द साबरमती रिपोर्ट में नए अंदाज में दिखेंगे विक्रांत मैसी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में सितारों की किस्मत का फैसला हर शुक्रवार होता है। एक हिट फिल्म अगली फिल्म मिलने की गारंटी बन जाती है। बाक्स आफिस नंबर्स अगर अच्छे मिल गए, तो अगली कहानी को चुनने को लेकर कलाकार अधिक सतर्क हो जाते हैं। अभिनेता विक्रांत मेस्सी फिलहाल अपनी फिल्म 12th फेल की सफलता से खुश हैं, हालांकि उनका मानना है कि इसका असर उनके आगामी फिल्म संबंधी निर्णयों पर नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्में बहुत ही प्रभावशाली माध्यम

    एक साक्षात्कार के दौरान विक्रांत ने कहा कि मैं आउटसाइडर हूं। आज भी सोच यही है कि जो विशेषाधिकार मुझे मिला है, उसका दुरुपयोग मुझे नहीं करना है। मैं भले ही कमाल के लोगों के साथ काम कर रहा हूं, लेकिन मैं यह नहीं भूलता हूं कि मुझे आम आदमी को भी फिल्मों में प्रस्तुत करना है। मैं यह भी जानता हूं कि फिल्में बहुत ही प्रभावशाली माध्यम हैं। मुझे बतौर कलाकार खुद को बांधना नहीं हैं, लेकिन अपनी प्रसिद्धी को हल्के में भी नहीं लेना है।

    आगे बोले कि एक समय था, जब मैं इस मुकाम तक पहुंचना चाहता था। आज जब मैं उस मुकाम पर हूं, तो यह नहीं सोचना है कि चलो अब यहां पहुंच गया, तो पैसों को लिए कुछ और कर लेता हूं। यह चीजें मुझमें स्वाभाविक तरीके से नहीं आती हैं। ईमानदारी और मेहनत जितनी पहले थी, उतनी आज भी कायम है। 12th फेल से मुझे बॉक्स आफिस पर सफलता मिली।

    आगामी दिनों में विक्रांत द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में नजर आएंगे मैसी

    साथ ही उन्होंने कहा कि छह महीने पहले तक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था। मैं इसे संभालकर रखना चाहता हूं। लोग पैसे लगाकर मेरी फिल्में देख रहे हैं, लेकिन उसका असर मेरे भविष्य में स्क्रिप्ट चुनने के निर्णयों पर नहीं होगा। एक्शन और कट के बीच चीजें वैसी ही रहेंगी, जैसी पहले थी। आगामी दिनों में विक्रांत द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में नजर आएंगे।