Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के साथ वक्त गुजार रहे हैं Vikrant Massey, मम्मी ने शेयर की लाडले की क्यूट तस्वीरें

    Updated: Mon, 06 May 2024 03:41 PM (IST)

    इस साल के शुरुआत में 36 साल के अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) पापा बने थे। अभिनेता ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से हिमाचल प्रदेश में बेहद सादगी से शादी की थी। दोनों की मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई और तब दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। हिमाचल प्रदेश में सादगी से शादी की।

    Hero Image
    Vikrant Massey Son ( Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इसी साल फरवरी में पापा बने थे। एक्ट्रेस शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को बेटे वरदान को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी इस कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता बनने के बाद अभिनेता ज्यादा से ज्यादा समय अपने बेटे के साथ गुजार रहे हैं। वही अब सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आईं है, जिसमें पिता और बेटे का बॉन्ड देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में शीतल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    यह भी पढे़ें- Vikrant Massey ने यूं किया था बेटे वरदान का स्वागत, मम्मी Sheetal Thakur ने दिखाई बेटे के कमरे की झलक

    बेटे को लाड करते दिखे विक्रांत

    6 मई को शीतल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है, जिसे देखकर लग रहा है कि मैसी परिवार इन दिनों वेकेशन पर हैं। पहली तस्वीर में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) बेटे के साथ सूर्यास्त का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sheetal Massey (@sheetalthakur)

    दूसरी तस्वीर में अभिनेता अपने बेटे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में उनका डायपर चेंजिंग स्टेशन दिखाई दे रहा है। आखिरी तस्वीर में वरदान को कुछ मोनोक्रोम फ्लैश कार्ड को देखते हुए फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं, लेकिन इस फोटो में छोटे मैसी का चेहरा नहीं दिखाया गया।

    विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट

    '12वीं फेल' की बड़ी सफलता के बाद विक्रांत मैसी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स है। वह जल्द फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे। बीते दिनों जिसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा तापसी से साथ फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' नजर आएंगे। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें- Vikrant Massey: सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं करते विक्रांत मैसी, बोले- 'हमेशा फिल्म की कहानी...'