Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट के 'कॉक्रोच' वाले कमेंट पर पहली बार विक्रांत मैसी ने तोड़ी चुप्पी, पंगा गर्ल को दिया ये जवाब

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 11:14 AM (IST)

    फिल्म हसीन दिलरूबा के वर्चुअल प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कंगना रनोट के कमेंट पर रिएक्ट किया है। बता दें कि नाम ना लेते हुए यामी की तस्वीर पर कंगना ने विक्रांत को कॉक्रोच कहा था।

    Hero Image
    Image Source: Kangana Ranaut & Vikrant Massey Insta

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर विक्रांत मैसी यूं तो विवादों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। पर पिछले दिनों यामी गौतम की वेडिंग पिक पर हुए हंगामें के बाद हर कोई उनका पक्ष जानना चाहता है। अपनी फिल्म हसीन दिलरूबा के वर्चुअल प्रमोशन के दौरान विक्रांत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसपर रिएक्ट किया। विक्रांत के साथ मौजूद तापसी ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया और उन्हें फिर से गैरजरूरी बता दिया। बता दें कि नाम ना लेते हुए यामी की तस्वीर पर कंगना ने विक्रांत को कॉक्रोच कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा,'मैं सच में इन बातों पर ध्यान नहीं देता। मैं ट्विटर पर बहुत एक्टिव नहीं रहता, ये सब मेरे लिए मायने नहीं रखता। इसलिए,अंत में मैं अपने पसंदीदा लेखकों में से एक रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस को कोट करूंगा, 'अज्ञानी और अनजान लोगों के लिए आप केवल यहीं कर सकते हैं कि उनके बेहतर ज्ञान के लिए प्रार्थना करें और उनके जीवन में सर्वश्रेष्ठ की कामना करें।'

    क्या है मामला

    दरअसल यामी 4 जून से ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। यामी की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे और उनके वेडिंग लुक की तारीफ कर रहे। इस बीच विक्रांत मैसी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- 'राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।'

    कंगना ने कहा कॉक्रोच

    विक्रांत मैसी का यामी गौतम की फोटो पर कमेंट एक्ट्रेस कंगना रनोट को कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने विक्रांत को लताड़ दिया। कंगना ने विक्रांत के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कहां से निकला ये कॉक्रोच, लाओ मेरी चप्पल।'  इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर तूफान ही आ गया। कंगना के इस रिएक्शन से हर कोई शॉक्ड था। हालांकि विक्रांत ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा।

    comedy show banner
    comedy show banner