Vikram Vedha: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म के ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, एक्टर ने ऐसे किया शुक्रिया
Vikram Vedha फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने से पहले मुंबई और दिल्ली सहित 10 शहरों में फैंस के लिए स्पेशल प्रीव्यू स्क्रीनिंग रखी गई थी। ऋतिक रोशन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन।Vikram Vedha: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' के छोटे से टीजर ने ही सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका किया था। इस टीजर के बाद से ही लोग इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने भी इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत फैंस के रिएक्शन के साथ ही की और ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज करने से पहले 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर की 10 अलग-अलग शहरों में फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर फैंस को खूब रास आया। जिसके बाद अब ऋतिक रोशन ने भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
ऋतिक रोशन ने 'विक्रम वेधा' के प्यार के लिए ऐसे किया धन्यवाद
फिल्म विक्रम वेधा में 'वेधा' का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन ने ट्रेलर को मिले रिस्पांस और प्यार के लिए फैंस का धन्यवाद किया है। ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप लोगों के प्यार से घिरा रहना सच में एक आशीर्वाद है। दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई, भुवनेश्वर, दुबई, जयपुर, नई दिल्ली सहित सभी शहरों में विक्रम वेधा की प्रीव्यू स्क्रीनिंग को अटेंड करने वाले और उसे इतना प्यार देने वाले सभी फैंस का दिल से धन्यवाद। आप सभी ने अपने प्यार और उत्साह से हमें और भी ज्यादा सशक्त बना दिया है'।
To be surrounded by all your love is truly a blessing! Thank you to all my well wishers across Delhi, Kolkata, Pune, Mumbai, Bhubaneswar, Jaipur, Ahmedabad, Hyderabad, Bangalore & Dubai for attending the #VikramVedhaTrailer preview and empowering us with your love & cheer. ♥️ https://t.co/3IWnMQTUuE
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 12, 2022
ऋतिक रोशन के फैंस ने उनसे की ये खास गुजारिश
ऋतिक रोशन के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस भी एक्टर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आप फिल्म का प्रमोशन कब स्टार्ट कर रहे हो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्लीज अब फिल्म के प्रमोशन शुरू भी कर दो'। आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'न तुम जानो न हम में' नजर आ चुकी है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 'विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्रम वेधा तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे सेम नेम के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के अलावा राधिका आप्टे अहम भूमिका में नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।