Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम भट्ट ने दी है एक बार फिर Horror दस्तक, रिलीज़ हुआ फ़िल्म '1921' का टीज़र

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 11:38 AM (IST)

    विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर इसका टीज़र शेयर किया है और बताया कि वो इस फ़िल्म का ट्रेलर 11 दिसम्बर को रिलीज़ करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विक्रम भट्ट ने दी है एक बार फिर Horror दस्तक, रिलीज़ हुआ फ़िल्म '1921' का टीज़र

    मुंबई। बॉलीवुड फ़िल्मों की लिस्ट में पिछले कई समय से कोई हॉरर फ़िल्म नहीं आई है और लगता है हॉरर मूवी के किंग विक्रम भट्ट ने इस कमी को भांप लिया है इसलिए अब सामने आई है उनकी आनेवाली हॉरर फ़िल्म का ब्रैंड न्यू टीज़र। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, विक्रम भट्ट ने अपने हॉरर मूवी सीरीज़ 1920 की चौथी फ़िल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया है। इस फ़िल्म का नाम है '1921' जिसमें ज़रीन ख़ान और करण कुंद्रा लीड रोल में हैं। विक्रम भट्ट ने इस सीरीज़ की शुरुआत साल 2008 में की थी। इसके बाद साल 2012 में '1920: Evil returns' फिर साल 2016 में आई '1920: London' और अब अगले साल रिलीज़ होगी '1921'।

    यह भी पढ़ें: डांस चैम्पियन्स के सेट पर सलमान-कटरीना ने किया 'टाइगर जिंदा है' को प्रमोट, देखिये तस्वीरें

    विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर इसका टीज़र शेयर किया है और बताया कि वो इस फ़िल्म का ट्रेलर 11 दिसम्बर को रिलीज़ करेंगे। आपको बता दें कि यह फ़िल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी। वैसे, 12 जनवरी को सैफ अली ख़ान की फ़िल्म 'कालाकांडी' और अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'मुक्काबाज़' भी रिलीज़ होने वाली है।

    विक्रम की पिछली फ़िल्मों में शामिल थीं 'राज़ रिबूट', 'मिस्टर एक्स', 'क्रियेचर 3D' और 'राज़ 3D'। हालांकि, यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। मगर, काफी समय से कोई हॉरर फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक नहीं दी है, इसलिए यह फ़िल्म थोडा फ्लेवर चेंज जैसी साबित हो सकती है।