Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Bhatt की मां का हुआ निधन, 85 की उम्र में ली अंतिम सांस

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:50 PM (IST)

    निर्देशक और निर्माता विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का शनिवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। समाचार पोर्टल एएनआई के अनुसार वह लंबे वक्त से बीमारी थीं और इसी के चलते उनका निधन हो गया। वर्षा भट्ट के पति कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं वहीं विक्रम भट्ट ने कई बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

    Hero Image
    विक्रम भट्ट की मां का हुआ निधन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट की मां का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 2:00 बजे वर्सोवा श्मशान घाट पर परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा भट्ट के पति, प्रवीण भट्ट, सड़क (1991), अग्निपथ (1990), आशिकी (1990), हम हैं राही प्यार के (1993), और दिल है कि मानता नहीं (1991) जैसी हिट फिल्मों में अहम किरदार में रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दुख, तकलीफ, खुशी, रोमांस हर भाव को गुरु दत्त ने जिस तरह पर्दे पर उतारा, वो लाजवाब था: आर बाल्की

    उनके बेटे, विक्रम भट्ट ने निर्देशक मुकुल आनंद की पहली फिल्म कानून क्या करेगा में असिस्टेंट के रूप में फिल् इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस समय उनकी उम्र 14 साल की थी। भट्ट ने बाद में कई मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें आमिर खान और रानी मुखर्जी स्टारर गुलाम भी शामिल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

    2008 में विक्रम भट्ट ने हॉरर जॉनर में वापसी की और 1920, शापित और हॉन्टेड - 3डी जैसी सफल फिल्में दीं। 2010 में, उन्होंने हॉन्टेड - 3डी के साथ भारत में स्टीरियोस्कोपिक 3डी तकनीक की शुरुआत की, जो उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी हॉरर फिल्म बन गई।

    पिछले कुछ सालों में वह राज 1920 और हॉन्टेड जैसी अपनी हॉरर फ्रैंचाइजी के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट है। मिमोह चक्रवर्ती स्टारर यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

    वर्षा की मौत की खबर फैलने के बाद कई लोगों ने इंटरनेट पर विक्रम के परिवार के लिए सांत्वना व्यक्त की। विक्रम और परिवार ने अभी तक इस खबर की ऑफिशियल पुष्टी नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- 'आप सब छीन लेती हैं...' Alia Bhatt पर क्यों लगाए दीपिका पादुकोण के फैंस ने आरोप?

    comedy show banner
    comedy show banner