Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Varma Metal Saree Look: विजय ने शेयर की मेटल साड़ी- ब्लू हेयर में तस्वीरें, उर्फी जावेद ने दिया रिएक्शन

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 09:20 AM (IST)

    Vijay Varma Metal Saree Look आलिया भट्ट स्टारर डार्लिग्स में एक खूंखार पति का किरदार निभाने वाले विजय वर्मा ने साड़ी में फोटोशूट करा कर सबको चौंका दिया है। उनसी तस्वीरों पर उर्फी जावेद ने भी कमेंट किया है।

    Hero Image
    Vijay Varma Metal Saree Look Vijay verma blue hair look and Urfi Javed reacted

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Varma Metal Saree Look: डार्लिंग्स फेम विजय वर्मा कभी भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ते, खास तौर से जब बात किसी प्रोजेक्ट की हो तो। हाल ही में एक्टर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से सबको हैरान कर दिया। फोटोशूट में विजय एक्सपेरिमेंटल लुक में नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर की टक्सीडो शर्ट और रेड और ब्लैक कलर की मेटल की साड़ी पहने, एक्टर बिल्कुल स्टाइलिश लग रहा था। इस लुक के साथ उन्होंने अपने ब्लू हेयर को फ्लॉन्ट कर सबको चौंका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय वर्मा का साड़ी लुक

    ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने शेयर की हैं। उसने पोस्ट में विजय को वर्सटाइल कहा है और कहा कि इन्हें किसी परिभाषा तक सीमित नहीं रह सकता'। अनाइता श्रॉफ ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- पेश है 'आर्ट इन मोशन', एक ऐसी कहानी जो ऋतुओं, जेंडर या बदल जाने वाले फैशन ट्रेंड्स की सीमाओं को पार करती है। विजय बहुत बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं अपनी इस मेटल साड़ी वाले लुक में ऑसम हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

    ब्लू हेयर ने चौंकाया

    सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर होते ही हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई। उर्फी जावेद ने विजय की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अमेजिंग! तुम जादू हो।' जहां उनके एक प्रशंसक ने लिखा, 'लव द कलर प्ले और हेयर भी', एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'शानदार ... स्टैंड आउट (sic)'। एक अन्य फैन ने अभिनेता को 'अविश्वसनीय रूप से सुंदर' कहा। अन्य लोगों ने तस्वीरों पर दिल और आग वाले इमोजी ड्रॉप किए।

    उर्फी जावेद ने किया कमेंट

    वर्क फ्रंट पर बात करें तो, विजय अगली बार करीना कपूर खान और जयदीप अहलावत के साथ सुजॉय घोष की 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखाई देंगे। वेब सीरीज कथित तौर पर एक जापानी उपन्यास पर आधारित है। पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो आजकल विजय और तमन्ना भाटिया के इश्क के चर्च है।