Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Varma ने बताया करीना और तमन्ना में से कौन है उनकी 'जाने जान', जवाब सुन इस एक्ट्रेस को आ सकता है गुस्सा

    Vijay Varma विजय वर्मा जल्द ही करीना कपूर के साथ फिल्म जाने जान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में विजय नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शहनाज गिल के शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि उनकी असली जाने-जान कौन है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    Vijay Varma Choose Tamannaah Bhatia as His Jaane Jaan / Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Varma Jaane Jaan: विजय वर्मा इन दिनों अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तमन्ना भाटिया संग उन्होंने अपने रिश्ते को पूरी तरह से स्वीकार कर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक तरफ खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया को विजय वर्मा डेट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जल्द ही वह बॉलीवुड की ब्यूटी करीना कपूर खान के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जाने जान' में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। हाल ही में विजय वर्मा ने शहनाज गिल के शो में ये बताया कि उनकी 'जाने जान' कौन हैं।

    इस एक्ट्रेस को विजय वर्मा ने बताया अपनी 'जाने जान'

    देसी वाइब्स विद शहनाज में अब तक विकी कौशल से लेकर शाहिद कपूर तक कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं। हाल ही में विजय वर्मा अपनी फिल्म 'जाने जान' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल के YOUTUBE शो में पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज गिल ने उनसे ढेर सारी मस्ती की।

    यह भी पढ़ें: Jaane Jaan New Poster: 'जाने जान' का नया पोस्टर हुआ जारी, फैंस बोले- 'विजय का जादू देखने का इंतजार'

    इस दौरान जब शहनाज ने ये पूछा कि आपकी करीना कपूर खान और विजय वर्मा में से जाने जान कौन है, तो'डार्लिंग्स' एक्टर थोड़ी देर तो चुप रहे, लेकिन बाद में उन्होंने सबके सामने खुलेआम तमन्ना भाटिया को अपनी जाने जान बताया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा को बताया था अपना 'हैप्पी प्लेस'

    आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की गोवा में पार्टी करते हुए फोटोज खूब वायरल हुई थी। कुछ दिनों तक तो इस कपल ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन 'लस्ट स्टोरीज' की रिलीज से कुछ समय पहले तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए उन्हें अपना 'हैप्पी प्लेस' बताया था। दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है।

    विजय वर्मा और करीना कपूर खान के अलावा जाने-जान में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म से करीना कपूर ओटीटी की दुनिया में कदम रख रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Jaane Jaan Trailer: 'जाने जान' का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज, ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार करीना कपूर