Liger को IMDb पर मिली 'लाल सिंह चड्ढा' और दोबारा से भी खराब रेटिंग, अब क्या करेंगे विजय देवरकोंडा!
Liger IMDb Rating लाइगर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से बेअसर नजर आ रही है। विजय देवरकोंडा अब फिल्म डेटाबेस IMDb पर खराब रेटिंग के मामले में आमिर खान और तापसी पन्नू से भी आगे निकल चुके हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। विजय देवरकोंडा की लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बेअसर नजर आ रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए तीन हो चुके हैं और इसकी कमाई ओपनिंग डे से आगे बढ़ने की बाजए घटती ही जा रही है। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। रही सही कसर IMDb ने पूरी कर दी। इस फिल्म ने खराब रेटिंग के मामले में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को तापसी पन्नू की दोबारा को भी पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म डेटाबेस IMDb पर करण जौहर की लाइगर को दर्शकों ने 10 में से 1.6 रेटिंग दी है। बॉक्स ऑफिस पर मिला दर्द तो एक बार को करण जौहर और विजय देवरकोंडा भूल भी जाएंगे पर इतनी खराब रेटिंग का दंश उनकी नींदे उड़ा देगा। इस मामले में तो लाइगर ने लाल सिंह चड्ढा और दोबारा को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा को IMDb पर दर्शकों ने 5 रेटिंग दी है, तो वहीं अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को 4.6 रेटिंग मिली है। लाइगर का हाल तो तापसी की दोबारा से भी बुरा है जिसे 2.9 की रेटिंग से नवाजा गया है।
इससे पहले विजय देवरकोंडा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया वह लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले दिनों वीडी ट्रोल्स के निशाने पर थे और सोशल मीडिया पर #BoycottLiger जमकर ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच विजय के बयानों से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच कुछ ज्यादा ही गुस्सा है। यहीं कारण है कि हिन्दी बेल्ट में फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा क्रेज नहीं है।
लाइगर की तीसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो यह पहले दिन से करीब 60 प्रतिशत तक नीचे आ गई है। इसका कारण हैं खराब रिव्यू और फिल्म को लेकर बयान बाजी। सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा का एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें उन्होंने लाइगर के 300 करोड़ से ज्यादा कमाने का दावा किया गया। तो वहीं मुंबई के सिनेमाघर मालिकों भी विजय देवरकोंडा पर जमकर अपनी नाराजगी निकाल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।