Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashmika Mandanna संग सगाई की खबरों पर Vijay Deverakonda ने तोड़ी चुप्पी, जानिए- एक्टर ने क्या कहा

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 07:40 AM (IST)

    Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Engagement कुछ समय से रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्टर ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका संग सगाई की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। यही नहीं एक्टर ने अपनी शादी की खबरों का भी जिक्र किया है। जानिए रश्मिका और विजय सगाई करने जा रहे हैं या नहीं।

    Hero Image
    रश्मिका मंदाना संग सगाई पर विजय देवरकोंडा ने दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Engagement: ग्लैमर वर्ल्ड के चर्चित रूमर्ड कपल्स में एक नाम रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का भी है। पिछले कुछ सालों से दोनों गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले एक खबर सामने आई थी कि दोनों इसी साल फरवरी में सगाई करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहते हैं, 'इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते'। रश्मिका और विजय के साथ भी कुछ ऐसा है। भले ही दोनों एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते पर हमेशा चुप्पी साधे रहे हों, लेकिन डेट या फिर वेकेशन की झलकियां उनके अफेयर की अफवाहों को हवा दे ही देती हैं। हाल ही में, जब खबर आई कि यह रूमर्ड कपल सगाई कर रहा है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विजय और रश्मिका इसी साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में सगाई करने जा रहे हैं। अब सगाई की खबरों पर एक्टर का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

    यह भी पढ़ें- क्या Rashmika Mandanna के घर बजने वाली है शहनाई, Vijay Deverakonda से करने जा रही हैं सगाई?

    रश्मिका संग सगाई पर बोले विजय देवरकोंडा

    विजय देवरकोंडा ने रश्मिका के साथ सगाई की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि न ही वह अभी सगाई कर रहे हैं और ना ही शादी। लाइफस्टाइल एशिया के साथ बातचीत में 'लाइगर' एक्टर ने कहा- 

    मैं फरवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि प्रेस हर दो साल में मेरी शादी कराना चाहती है। मैं हर साल ऐसी अफवाहें सुनता हूं। वे बस मुझे पकड़ने और मेरी शादी के इंतजार में घूम रहे हैं। 

    रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्में

    'एनिमल' के बाद रश्मिका मंदाना अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की शूटिंग में बिजी हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास 'रैम्बो' और 'द गर्लफ्रेंड' फिल्में हैं।  

    वहीं, विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म 'फैमिली स्टार' है। आखिरी बार उन्हें सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म 'खुशी' में देखा गया था। 

    यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda संग सगाई की खबरों के बीच Rashmika Mandanna ने किया पोस्ट, लिखा- बहुत सारी अव्यवस्थाएं हैं