Liger Trailer Released Date: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' का इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर, रणवीर सिंह बनेंगे खास महेमान
Liger Trailer Released Date पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर अपने किरदारों को लेकर काफी चर्चा में है। अब लाइगर के ट्रेलर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Liger Trailer Released Date: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाइगर को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है। हाल ही में लाइगर के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया गया था, जिसको लेकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब जानाकारी आ रही है कि लाइगर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक अभिनेता रणवीर सिंह बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
लाइगर मेकर्स ने गुरुवार यानी 21 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च की योजना बनाई है। लाइगर के हिंदी वर्जन का ट्रेलर मुंबई आयोजित एक कार्यक्रम में शाम को लगभग साढ़े छ: बजे रिलीज किया जाएगा। जिसमें रणवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिसके लिए रणवीर को पूरी लाइगर टीम की ओर से निमंत्रण भेजा गया है। वहीं, 21 को सुबह हैदराबाद में सुबह एक कार्यक्रम को दौरान लाइगर के तेलुगु वर्जन का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
सॉन्ग अकड़ी पकड़ी हुआ रिलीज
हाल ही में मेकर्स ने लाइगर के सॉन्ग अकड़ी पकड़ी को रिलीज किया था, जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं। अकड़ी पकड़ी को अभिनेता के साउथ फैंस को ध्यान में रखते हुए साउथ क्लेवर में बनाया गया है। लाइगर की कहानी आपको बता दें, इस फिल्म में विजय देवरकोंडा मुंबई की सड़कों पर बॉक्सिंग शुरू कर एमएमए चैंपियन तक का सफर पूरा करते हुए दिखाई देंगे।
लाइगर की कहानी
फाइटर के इसी संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियों करते हुए दिखाई देंगे।
इस दिन रिलीज होगी लाइगर
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के वैनर तले किया गया है। ये फिल्म 25 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।