Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liger की रिलीज डेट आई सामने, करण जौहर की इस फिल्म में 'अर्जुन रेड्डी' का दिखेगा अलग अंदाज

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 11:26 AM (IST)

    बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने गुरुवार 11 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट घोषित कर दी है। करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vijay Deverakonda on Liger poster. photo- twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने गुरुवार 11 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट घोषित कर दी है। करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म को 9 सिंतबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को 5 भाषा हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘दुनिया को पंच पैक के लिए तैयार हैं! ‘लाइगर’ 9 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है। हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम।’ साथ ही उन्होंने फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें अभिनेता विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैं। उनके लुक को फैंस काफी पसंद आ रहा है। पोस्टर में विजय देवरकोंडा हाथ में डंडा पकड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं।

    वहीं करण जौहर ने बधुवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें अभिनेत्री अनन्या पांडे और चार्मी कौर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा को लेकर बात कर रही थी। साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही थी।

    बता दें हाल ही में एक्टर विजय देवरकोंड़ा ने फिल्म लाइगर का फर्स्ट लुक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस पोस्टर में अभिनेता विजय देवरकोंडा बॉक्सर के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके पीछे लायन और टाइगर के आधे-आधे चेहरे नजर आ रहे हैं और उसी आधार पर इस फिल्म का नाम ‘लाइगर’ रखा गया है।

    इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में इनके अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं। ये पैन इंडिया फिल्म पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित है और करण जौहर, अपूर्वा मेहता मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।