नई दिल्ली, जेएनएन। vidyut look change: कमांडों, सनक, खुदा हाफिज जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने एक्टर विद्युत जामवाल अपने एक्शन के चलते काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म क्रैक की तैयारियों में जुटे हुए है। अब उन्होंने अपने इस फिल्म की घोषणा करते हुए अपना लुक साझा किया है।
बदला विद्युत जामवाल का लुक
विद्युत जामवाल ने अपनी इस फिल्म के बदले हुए लुक की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता फिल्म के लिए हेयर ट्रांसफॉर्मेशन कराते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उनका बदला हुआ लुक दिख रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा, हां आपको मेरे मुलेट से खेलने की अनुमति है।
शुरू हुई शूटिंग
इस एक्शन एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। समाचार वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, इस एक्शन एक्सट्रीम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की शूटिंग पोलैंड में शुरू हो चुकी है।
पराग सांघवी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। ये फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विद्युत जामवाल का वर्कफ्रंट
आपको बता दें, इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म आईबी71 की शूटिंग में व्यस्त हैं।इस एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी साल, 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विद्युत एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएगे। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
उन्हें आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने कबीर की भूमिका निभाई है।