Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत् जामवाल ने बताया, जंगली में क्या है असली और क्या नकली

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 01:43 PM (IST)

    इस मौके पर विद्युत् जामवाल ने यह भी कहा कि फिल्म के दौरान किये गये स्टंट के दौरान उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई भी नुक्सान न पहुंचेl

    Hero Image
    विद्युत् जामवाल ने बताया, जंगली में क्या है असली और क्या नकली

    मुंबईl फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जंगली आज रिलीज़ हो गई है l इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक जानवरों के डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैंl भारतीय मार्शल आर्ट कलरीपयत्टू में पारंगत विद्युत जामवाल ने इस मौके पर जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में बताया कि इस फिल्म में किए गए एक्शन सब कुछ असली हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत् के मुताबिक इस फिल्म में कहीं पर भी कंप्यूटर वर्क या VFX का उपयोग नहीं किया गया हैl इस बारे में बताते हुए विद्युत जामवाल कहते है,’फिल्म जंगली में कुछ भी VFX नहीं हैl सब कुछ असली में किया गया हैl यह फिल्म बच्चों के लिए ही नहीं हैl बल्कि इसमें एक सीख है जोकि पूरे परिवार के लिए हैl जिसके लिए आप लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिएl अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी डर है तो आप लोगों को उससे निपटना चाहिएl जाकर उसके आगे खड़े हो जाइयेl इसमें जो भी एक्शन किया गया हैl वह सब असली हैl मैंने जो हाथ से सांप पकड़ा हैl वह भी असली हैl’

    इस मौके पर विद्युत् जामवाल ने यह भी कहा कि फिल्म के दौरान किये गये स्टंट के दौरान उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई भी नुक्सान न पहुंचेl इस बारे में बताते हुए विद्युत् जामवाल कहते है,’मैं एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हूँ l न ही मैं किसी को कोई नुकसान पहुंचाता हूँ और ना ही पहुंचाने देता हूँl’

    गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता विद्युत् जामवाल की जंगली में हाथियों और मनुष्यों के बीच के रिश्ते को भी भावनात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया गया हैl

    यह भी पढ़ें: Kesari Box Office: केसरी मालामाल, Akshay Kumar ने किया कमाल, अब तक इतने करोड़