बॉलीवुड के एक्शन को लेकर क्यों ख़ुश नहीं हैं विद्युत जामवाल
एक्टर देवेन भोजानी डायरेक्टेड फिल्म कमांडो 2 अपने पहले भाग की तरह ही एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म में ईशा गुप्ता और अदा शर्मा की भी अहम रोल है और फिल्म तीन मार्च को रिलीज़ होगी।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अपनी पहली ही फिल्म से बिना बॉडी डबल के बेहतरीन एक्शन स्टंट दिखाने वाले विद्युत जामवाल का मानना है कि बॉलीवुड में एक्शन का स्तर अब एक बहुत अच्छा नहीं हो पाया है।
हाल ही में अपनी फिल्म 'कमांडो -2 ' के ट्रेलर लांच के मौके पर आये विद्युत ने कहा कि वो एक्शन करते वक़्त आम एक्शन डायरेक्टर और एक्टर की तरह नही सोचते इसलिए फिल्म में एक्शन करते वक़्त किसी केबल- हार्नेस या बॉडी डबल का इस्तेमाल नही किया । विद्युत् ने आगे बताया कि वो एक्शन सीन अपनी टीम के साथ बैठकर डिजाइन करते हैं, जिससे फिल्म में ज्यादा बेहतर और रियल एक्शन देखने को मिले। विद्युत ने ये भी माना कि बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए जानेवाले एक्शन का स्तर ज़्यादा अच्छा नही है।
Exclusive: राकेश रोशन का बड़ा बयान, exhibitors ने धोखा दिया है
एक्टर देवेन भोजानी डायरेक्टेड फिल्म कमांडो 2 अपने पहले भाग की तरह ही एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म में ईशा गुप्ता और अदा शर्मा की भी अहम रोल है और फिल्म तीन मार्च को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।