Vidyut Jammwal की नंदिता महतानी के साथ सगाई की अटकलें तेज, ताजमहल के आगे 'रिंग' दिखाते आए नजर
Vidyut Jammwal और नंदिता महतानी के अफेयर की इसके पहले भी खबरें आती रही हैंl हालांकि दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की हैl अब तस्वीरों से यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनों ने साथ में हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी के साथ सगाई कर ली हैl इस प्रकार की खबरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl दरअसल दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl दोनों ताजमहल के सामने एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैंl इसके अलावा नंदिता महतानी के हाथ में हीरे की अंगूठी भी नजर आ रही हैl इसके चलते इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने सगाई कर ली हैl हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया हैl
तस्वीरों में विद्युत जामवाल को वाइट कलर की शर्ट-पैंट पहने देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी पहन रखे हैंl वहीं नंदिता महतानी ने वाइट कलर की टी-शर्ट और कलरफुल शॉर्ट ड्रेस पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने भी जूते पहन रखे हैंl दोनों ने भी चश्मा लगा रखा हैl नंदिता महतानी ने एक बैग ले रखा हैl साथ ही उन्होंने ज्वेलरी और घड़ी भी पहन रखी हैl
View this post on Instagram
नंदिता महतानी फैशन डिज़ाइनर हैl वह काफी लोकप्रिय हैl विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के अफेयर की इसके पहले भी खबरें आती रही हैंl हालांकि दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की हैl अब तस्वीरों से यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनों साथ में हैl विद्युत जामवाल फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl
View this post on Instagram
नंदिता महतानी ने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैl इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हुई हैl नंदिता महतानी ने संजय कपूर से शादी की थीl बाद में उनका उनसे तलाक हो गया थाl संजय कपूर ने बाद में करिश्मा कपूर से शादी की थीl बाद में संजय कपूर से करिश्मा कपूर ने भी तलाक ले लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।