Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पागल हो क्या...' मिशन कश्मीर के शूट के दौरान Sonali Kulkarni पर बुरी तरह चिल्लाए थे विधु विनोद चोपड़ा

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 01:20 PM (IST)

    विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर के तौर पर जाना जाता है। बीते साल उनकी फिल्म 12th Fail ने शानदार कमाई की। इस फिल्म में विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। साल 2000 में उन्होंने एक फिल्म बनाई थी नाम था मिशन कश्मीर। अब फिल्म की एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

    Hero Image
    विधु विनोद चोपड़ा को आता है बहुत गुस्सा

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सोनाली कुलकलर्णी मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2000 में आई विधु विवोद चोपड़ा की फिल्म मिशन कश्मीर में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रीति जिंटा नजर आए थे। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इस फिल्म शूट के बारे में कई सारी बाते बोली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली पर चिल्लाए विधु विनोद चोपड़ा

    एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार विधु विनोद चोपड़ा उन पर बुरी तरह चिल्लाए थे। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने कहा, 'हम श्रीनगर में शूटिंग कर रहे थे और वो मेरे ऊपर बुरी तरह चिल्लाए। हम नेहरू गेस्ट हाउस में रुके थे और वहां बहुत ठंडा था। मुझे बुखार भी आ रहा था। इन लोगों ने दो दिनों तक मेरे साथ कोई शूट नहीं किया। हमारी रोज मीटिंग होती थी। तो मैंने एक दिन मीटिंग में विधु विनोद चोपड़ा से कहा कि मैंने दिन से कोई शूटिंग नहीं की है क्या आप मुझे वापस भेज सकते हैं।'

    इस पर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, 'तू पागल है क्या? तुम्हे लगता है कि मैं तुम्हें यहां से जाने दूंगा?' सोनाली ने कहा कि इसके बाद मैंने भी उन पर चिल्ला दिया और पूछा कि फिर आप मेरे सीन कब शूट करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: 'भूखा मर जाएगा,' जब Vidhu Vinod Chopra को पिता ने मारा था थप्पड़, डायरेक्टर बनने पर जताई थी आपत्ति

    एक्ट्रेस ने लिया वापस जाने का फैसला

    सोनाली ने आगे कहा, 'मुझे उस टाइम कोई अंदाजा नहीं था कि मैं किससे बात कर रही हूं। मुझे बस ये था कि अगर मेरे सीन्स प्लांड नहीं हैं तो मुझे जाने दो। जब आपके पास कोई प्लान हो तो वापस बुला लेना। मैंने टिकट प्राइस और इस सबके बारे में नहीं सोचा।'

    बुखार से तप रही थीं सोनाली

    जब विधु विनोद चोपड़ा ने सोनाली से कहा कि तू पागल है क्या? इस पर सोनाली ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मैं पागल नहीं हूं। मुझे अपनी लाइन्स और रोल बहुत अच्छे से पता हैं। इसके बाद उन्होंने किसी को बुलाया और कहा कि इसे कुछ दो, इसे बुखार आ रहा है। इसके बाद सोनाली ने शूट किया।

    रैगिंग के खिलाफ थे विधु विनोद चोपड़ा

    बता दें कि इससे पहले विधु विनोद चोपड़ा ने अपने गुस्से के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी। उन्होंने कहा था,"मैं बहुत अहंकारी,सख्त, अस्थिर और हिंसक व्यक्ति था।" उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) में अपने समय के दौरान वह अपने साथ एक बड़ा चाकू रखते थे क्योंकि वह रैगिंग के खिलाफ थे। विधु विनोद चोपड़ा की आखिरी फिल्म 12वीं फेल में देखा गया था जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें: 1942 A Love Story के लिए Anil Kapoor नहीं थे विधु विनोद चोपड़ा की पहली पसंद, पहले इस सुपरस्टार को दिया था ऑफर

    comedy show banner
    comedy show banner