Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड गाने पर ऐसे थिरके Jackie Chan, Mallika Sherawat ने शेयर किया Viral Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Aug 2019 04:03 PM (IST)

    Mallika Sherawat को इस वीडियो में Jackie Chan के डांस का आनंद लेते हुए देखा जा सकता हैl

    बॉलीवुड गाने पर ऐसे थिरके Jackie Chan, Mallika Sherawat ने शेयर किया Viral Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक पुराना वीडियो नए से सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl इसमें चीनी कलाकार जैकी चैन (Jackie Chan) बॉलीवुड के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैंl गाने का पता नहीं चल रहा है लेकिन जैकी चैन को गाने पर डांस करते और गाते देखा जा सकता हैl मल्लिका ने फिल्म द मिथ (The Myth) में जैकी चैन के साथ काम किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया पर मार्शल आर्ट एक्सपर्ट जैकी चैन का एक पुराना वीडियो शेयर किया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When I was filming the movie TheMyth wt @jackiechan, he tried his best at Bollywood dancing:) #tbt #jackiechan #themyth #bts #china#film #movies #cinema #legend

    A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

    इसमें जैकी चैन को बॉलीवुड के गाने पर नाचते गाते देखा जा सकता हैl इससे जैकी चैन की काबिलियत का भी पता चलता हैl मल्लिका शेरावत ने इसके साथ लिखा है, ‘जब मैं जैकी चैन के साथ फिल्म द मिथ की शूटिंग कर रही थीl तब उन्होंने बॉलीवुड डांसिंग में हाथ आजमाया थाl' 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Being silly & goofing around is so much fun 🤩😝 #saturdaymorning #saturdayvibes #saturdaymood

    A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

    इसके साथ ही उन्हें इस वीडियो में जैकी चैन के डांस का आनंद लेते हुए देखा जा सकता हैl दोनों इस मौके पर बहुत खुश नजर आ रहे थेl गौरतलब है कि हाल ही में आई फिल्म कुंग फू योगा में जैकी चैन ने सोनू सूद और दिशा पाटनी के साथ डांस भी किया थाl इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया थाl भले ही मल्लिका शेरावत को पर्दे पर देखें एक अरसा हो गया हो लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर और अपने सामाजिक कार्यों के चलते खबरों में बनी रहती हैंl

    यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया, अर्जुन-मलाइका, फरहान-शिवानी, वरुण-नताशा 2020 में करेंगे शादी? देखें तस्वीरें

    फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी वीडियो शेयर करती रहती हैंl फिल्म द मिथ में उनकी और जैकी चैन की जोड़ी को पसंद किया गया थाl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप