Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video : 28 साल पहले सोनू निगम ने इस प्रकार गाया था रफी का यह गीत

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 05:59 PM (IST)

    28 साल पहले सोनू निगम द्वारा गाया गए इस गीत के वीडियो के देख आपको यकीन नहीं होगा कि ये सोनू निगम ही हैं

    Video : 28 साल पहले सोनू निगम ने इस प्रकार गाया था रफी का यह गीत

    मुंबई। सोनू निगम, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं। सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक उन्होंने अपने करियर को बेहतर बनाया है। आज बॉलीवुड में सोनू निगम सफलता की उंचाई पर हैं लेकिन क्या आपने सोनू द्वारा 28 साल पहले गाय यह गीत सुना?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम जब चार साल के थे तब उन्होंने अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ स्टेज पर पहली बार मोहम्मद रफी का गीत 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया था। इसके बाद से वे अपने पिता के साथ कई फंक्शंस में गाने जाते थे। इतने लंबे अरसे से वे बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री को अपनी आवाज से एंटरटेन करते आ रहे हैं। सोनू निगम के एक दिलचस्प वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपको यह पता चल जाएगा कि सोनू की आवाज का जादू बचपन से ही चलना शुरू हो गया था। महज 15 साल की उम्र में, मतलब 28 साल पहले सोनू ने मोहम्मद रफी द्वारा गाया हुआ भाभी फिल्म के गीत 'पंछी उड़ जा रे पंछी' को आवाज दी थी। यह गीत उन्होंने 31 जुलाई 1988 को अमरजीत सिंह कोहली द्वारा आयोजिक सिंगिंग कॉन्पीटिशन में गाया था।

    शंकर एहसान लॉय ने नेवी की साइलेंट आर्मी के लिए किया सॉन्ग कंपोज

    28 साल पहले सोनू निगम द्वारा गाया गए इस गीत के वीडियो के देख आपको यकीन नहीं होगा कि ये सोनू निगम ही हैं