Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शादी के लड्डू' खाकर पछताने पर विक्की कौशल ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर लोगों ने ली चुटकी कहा-आपको कटरीना कैफ मिली हैं

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:25 PM (IST)

    विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को 6 महीने हो चुके हैं और दोनों अपनी शादी-शुदा जिदंगी में काफी खुश हैं। लेकिन हाल ही में विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी के लड्डू पर बात कर रहे हैं।

    Hero Image
    vicky kaushal talk about marriage with katrina kaif in iifa 2022. Photo Credit-Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Kaushal Talk About Marriage With Katrina Kaif: कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक और पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट सीक्रेटली डेट करने के बाद दोनों ने बीते साल धूमधाम से शादी की। सोशल मीडिया पर भी विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक-दूजे संग अपने प्यार का इजहार करने से बिलकुल नहीं कतराते हैं। जब भी कटरीना कैफ या विक्की कौशल सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं तो लोग उस पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में विक्की जब विक्की कौशल से 'शादी के लड्डू' खाकर पछताने पर ऐसा जवाब दिया जिसे सुन सोशल मीडिया पर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शादी के लड्डू खाकर क्या पछता रहे हैं विक्की कौशल

    विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो आईफा 2022 का है, जहां एक होस्ट विक्की कौशल की शादी को लेकर उनसे सवाल कर रही हैं। वह पूछती हैं, 'शादी का लड्डू जो ज्यादा खाता है, वह पछताता है, या जो नहीं खाता वह ज्यादा पछताता है'। इस सवाल के जवाब में तुरंत ही विक्की कौशल ने खुशी से कहा, 'नहीं-नहीं खाना चाहिए, बहुत अच्छा लड्डू होता है'। उनके इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vickat ♥️🧿 (@vickykatrina.updates)

    फैंस ने कमेंट बॉक्स में की विक्की कौशल की खिंचाई

    विक्की कौशल के इस वीडियो को बार-बार सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। उनके जवाब का फैंस ने भी मजेदार जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, 'आपको कटरीना कैफ मिली है, तो कोई शादी के लड्डू खाने से कैसे मना कर सकता है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'किसी-किसी के लिए अच्छा होता है सर, लेकिन हर किसी के लिए अच्छा नहीं होता'। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vickat ♥️🧿 (@vickykatrina.updates)

    9 दिसंबर 2021 में हुई थी कटरीना-विक्की की शादी

    विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी। इन दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के 'सिक्स सेंस फोर्ट' में ग्रैंड वेडिंग की थी। इन दोनों की शादी हिंदु और क्रिश्चन रीति-रिवाजो के साथ हुई। दोनों की शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।