'मदर्स डे' के मौके पर विक्की कौशल ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें, मां और मदस-इन-लॉ के साथ यूं किया एजॉय
रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा कर अपने चाहने वालों को मदर्स डे की शुभकामना ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया भर में रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड कलाकार अपनी-अपनी मां के साथ अनदेखी तस्वीरें साझा कर शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी शादी के फंक्शन की अनदेखे फोटोज साझा कर अपनी मां वीना कौशल और मदस-इन-लॉ सुजैन तुरकोट को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी है।
विक्की कौशल ने अपनी शादी की कई तस्वीर साझा की हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि, अभिनेता अपनी मां वीना कौशल के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। जबकि दूसरे फोटो में विक्की अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ अपनी मदस-इन-लॉ का आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने एक पंजाबी भाषा में एक खास कैप्शन लिखा है।
आपको बता दें, कटरीना और विक्की ने पिछले साल 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी में परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। कट-विक्की ने अपने शादी के समारोह को काफी प्राइवेट रखा था।
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें वो इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म सैम बाहदुर में मुख्य भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में साल 1941 के युद्ध में पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की कहानी को दिखाया जाएगा। इसके अलावा विक्की मेरा नाम गोविंदा, द इम्मोर्टल अश्वत्थामा, मिस्टर ले ले, जी ले जार, जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
कटरीना कैफ की आने वाली फिल्में
वहीं, बात अगर कटरीना कैफ की करें तो वो फिल्म टाइगर 3 में अभिनेता सलमान खान के साथ मुख्य किरदार नजर आने वाली हैं। इस फिल्म अभिनेत्री पाकिस्तानी एजेंट के रोल में दिखाई देंगी। इस के अलावा वो निर्देशक श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी रही फिल्म मेरी क्रिसमस में साउथ के सपुर स्टार विजय सेतुपति के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।