गई मेहनत पानी में! कुछ घंटों में ऑनलाइन लीक हुई Chhaava, लेकिन डाउनलोड करके देखना पड़ सकता है भारी
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने कमाई के मामले में नए झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने सभी को चौंका कर रख दिया। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग ली। हालांकि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई और पायरेटेड वेबसाइट्स पर ये डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई फिल्म छावा को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है। फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। लोग उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।
ए.आर. रहमान ने दिया है संगीत
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित फिल्म छावा मराठा संघ के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की कहानी को दर्शाती है। ये एक बायोपिक फिल्म है। अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म का संगीत ए.आर.रहमान ने दिया है।
यह भी पढ़ें: 'विचित्र किंतु...', Vicky Kaushal ने सिर्फ दो शब्दों में बीवी Katrina Kaif का किया वर्णन, वीडियो हुआ वायरल
कई वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
लेकिन अब खबर ये भी आ रही है कि छावा ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म कई गैरकानूनी सर्च इंजन पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। दरअसल हाल ही में इंटरनेट पर फिल्म की प्रीमियम कॉपी लीक हो गई है। अब अलग-अलग पायरेसी वेबसाइट्स जैसे Movierulz, Filmyzilla, Tamilrockers और Telegram से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। छावा 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD क्वालिटी सहित कई रिजॉल्यूशन में उपलब्ध है।
पायरेटेड वर्जन देखने के हैं कई सारे नुकसान
पायरेसी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है जो बड़ी और छोटी दोनों फिल्मों को समान रूप से प्रभावित कर रहा है। हाल ही में तंडेल और लैला जैसी हालिया रिलीज फिल्मों के साथ भी वैसा ही हुआ। लेकिन इन वेबसाइट्स से फिल्म डाउनलोड करके देखना ना केवल आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक है बल्कि ये गैर कानूनी भी है।
पायरेसी वेबसाइट्स से फिल्म डाउनलोड करने पर आपके डिवाइस में वायरस और मालवेयर का खतरा बढ़ सकता है। आपका पर्सनल डेटी भी लीक हो सकता है। इसके अलावा इससे ने न केवल फिल्म निर्माताओं की कड़ी मेहनत खराब होती है बल्कि कई मामलों में आपको कानूनी परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। इसके अलावा इन अवैध वेबसाइट्स पर आपको कंटेंट से जुड़े हुए असुरक्षित लिंक भी मिल सकते हैं, जिनपर अगर आप क्लिक करते हैं तो आप पर्सनल डेटा सामने वाले को बिना किसी मेहनत के शेयर हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।