Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 थिएटर में आज फिर गूंजेगा ‘How’s The Josh’, Vicky Kaushal की फिल्म Uri The Surgical Strike होगी दोबारा रिलीज

    Uri The Surgical Strike Released In Maharashtra 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई Vicky Kaushal की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ आज कारगिल दिवस के मौके एक बार फिर रिलीज हो रही है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Fri, 26 Jul 2019 12:15 PM (IST)
    500 थिएटर में आज फिर गूंजेगा ‘How’s The Josh’, Vicky Kaushal की फिल्म Uri The Surgical Strike होगी दोबारा रिलीज

    नई दिल्ली, जेएनएन। 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ आज कारगिल दिवस के मौके एक बार फिर रिलीज हो रही है। महाराष्ट्र के 500 थिएटर में फिल्म दिखाई जाएगी। कारगिल दिवस के खास दिन पर फिल्म के दोबारा रिलीज होने से एक्टर काफी खुश हैं। उन्होंने ये खुशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर ज़ाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की ने फिल्म का ही एक फोटो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा भी किया है। विक्की ने लिखा, मुझे खुशी हो रही है कि आज कारगिल विजय दिवस(26 जुलाई) के मौके पर मेरी फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राक’ दोबारा रिलीज हो रही है। महाराष्ट्र के 500 थिएटर में ये फिल्म फ्री में दिखाई जाएगी। मैं महाराष्ट्र सरकार का शुक्रियअदा करना चाहता हूं कि उन्होंने इसे सपोर्ट किया। जय हिंद!

    इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला का भी बयान समाने आया था। उन्होंने कहा था, 'इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य, देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था। साथ ही इस बात का अहसास दिलाना भी था कि हमारी सेना कितना कमाल का काम कर रही है। अब मुझे इस फिल्म को कारगिल दिवस पर रिलीज करते हुए एक बार फिर गर्व महसूस हो रहा है’।

    आपको बता दें कि फिल्म 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में सेना पर हुए हमले की असल कहानी पर आधारित है। इस हमले में हमारे 18 जवान शहीद हुए थे। हालांकि सैन्य बल की कार्रवाई में चार आतंकी मारे भी गए थे। उरी हमले पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के निर्देशक आदित्य धर थे।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy and honoured to share that our Film #UriTheSurgicalStrike will be re-released only for today, July 26th, to commemorate ‘Kargil Vijay Diwas’. It will be screened for free in 500 theatres across Maharashtra. Extremely thankful to the Maharashtra State Government for their support and encouragement to this initiative by @rsvpmovies. Jai Hind 🇮🇳

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on