Sam Bahadur Trailer: फील्ड मार्शल बन Vicky Kaushal ने लगाई दहाड़, रिलीज हुआ 'सैम बहादुर' का ट्रेलर
Sam Bahadur Trailer Released बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की आने वाली फिल्म सैम बहादुर का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच सैम बहादुर का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विक्की कौशल के अलावा डायरेक्टर मेघना गुलजार सैम बहादुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आने वाले समय में फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। लंबे समय से इस मूवी को लेकर विक्की का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है।
इस बीच 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए काफी हाई हो गई है।
'सैम बहादुर' का ट्रेलर हुआ रिलीज
बीते 13 सितंबर को विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर को ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में अब आज 7 नवंबर को 'सैम बहादुर' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
जबकि इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। 'सैम बहादुर' के इस ट्रेलर को देखकर आपके अंदर देशभक्ति का जुनून जाग उठेगा। कुल मिलाकर कहा जाए कि 'सैम बहादुर' का ये ट्रेलर काफी बेहतरीन है, जिसकी तारीफ करने से आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे।
इतना ही नहीं उरी फिल्म की तरह इस मूवी में भारतीय सेना की वर्दी में विक्की काफी जच रहे हैं। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर 'सैम बहादुर' के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
दिसंबर होगा विक्की कौशल के लिए खास
आने वाला दिसंबर विक्की कौशल के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल 'जरा हटके जरा बचके' जैसी हिट फिल्म देने वाले विक्की की अपकमिंग मूवी 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके बाद शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' (Dunki) में भी विक्की कौशल अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Sam Bahadur Poster: नए पोस्टर में कुछ इस अंदाज में नजर आए विक्की कौशल, बताया कब आ रहा फिल्म का ट्रेलर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।