Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal के पिता को 2003 में हुआ था कैंसर, डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब, भगवान से की प्रार्थना आई काम

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 05:28 PM (IST)

    Vicky Kaushal Father Sham Kaushal Cancer श्याम कौशल ने न सिर्फ कैंसर को हराया बल्कि उन्होंने अपने जीवन में कई खूबसूरत यादें भी बनाई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब उन्हें कैंसर का पता चला था तब उनके दोनों बच्चे बहुत छोटे थे।

    Hero Image
    Vicky Kaushal Father Sham Kaushal Cancer, Sham Kaushal Cancer news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Kaushal Father Sham Kaushal Cancer: विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल को 2003 में कैंसर होने की बात सामने आई थी। उन्होंने इसमें खुलासा किया कि डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। इसके बाद वह लगातार भगवान से प्रार्थना करते रहे कि वे उन्हें जल्द ठीक कर दें। वह इससे जूझकर बाहर आए हैं। श्याम कौशल ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्याम कौशल को कैंसर का पता कब चला?

    श्याम कौशल को सन 2003 में पेट में कैंसर होने की बात का पता चला था। उन्हें इसकी जानकारी फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य की लेह-लद्दाख में शूटिंग खत्म करने के बाद वापिस आने के बाद पता चली थी। उनकी पेट की तकलीफ बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सर्जरी और बायोप्सी भी करवाई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और कहा कि उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है।

    इस बारे में बताते हुए श्याम कौशल ने राजश्री से कहा है,

    "जब मैं वापस आया तो मेरे पेट में काफी ज्यादा तकलीफ होने लगी थी। यह बात अक्टूबर की है। इसके बाद मैंने अपने आपको मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मुझे जवाब दे दिया था। विक्की कौशल तब 15 साल का और सनी 14 साल का था। मैंने मान लिया था कि मेरे बचने की उम्मीद कम है। मैंने भगवान से प्रार्थना की और कहा कि मैं इससे खुश नहीं हूं। मैं 48 साल का हूं और जब मेरे पास कुछ नहीं था। मैंने तब शुरू किया और अब मैंने बहुत कुछ पा लिया है। आप मुझे लेकर जाना चाहते तो ले चलिए लेकिन मुझे कमजोर मत बनाइएगा क्योंकि मैं कमजोर बनकर नहीं जीना चाहता।"

    श्याम कौशल किसके साथ किया करते थे काम?

    श्याम कौशल आगे कहते हैं कि इसके बाद उन्होंने एक और सर्जरी कराई और अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया। हालांकि, वह ठीक हो गए और 2003 के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके दोनों बेटे सफल हुए। श्याम कौशल ने वीरू देवगन के साथ काम किया था। वह स्टंट मैन के तौर पर काम करते थे। उन्होंने ने भाग मिल्खा भाग, पीके, पद्मावत जैसी फिल्मों का स्टंट भी डायरेक्ट किया है। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया है।