Vicky Kaushal की मिस्ट्री वुमन हैं ये एक्ट्रेस, न कैटरीना और न ही भूमि को कर रहे डेट
Vicky Kaushal हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद आखिर किसे डेट कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब काफी समय से उनके फैंस जानना चाह रहे थे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Kaushal हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद आखिर किसे डेट कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब काफी समय से उनके फैंस जानना चाह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट में कभी कहा जाता कि विकी कौशल कैटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं, तो कभी भूमि पेडनेकर से उनका नाम जोड़ा जाता है। पर अब नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उरी का यह स्टार तो एक्ट्रेस मालविका मोहन को डेट कर रहा है।
बियॉन्ड द क्लाउड्स की एक्ट्रेस हैं मालविका
मालविका मोहन बियॉन्ड द क्लाउड्स की लीड एक्ट्रेस हैं। वह इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा मालविका मोहन तीन मलयालम, एक-एक कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्म में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2013 में मलयालम फिल्म पट्टम पोले से डेब्यू किया था।

बचपन से दोस्त हैं विकी और मालविका
विकी कौशल, उनके भाई सनी कौशल और मालविका बचपन से दोस्त हैं। मालविका के भाई और उनका पूरा परिवार भी कौशल परिवार को जानता हैं। बताया जा रहा है कि विकी अक्सर मालविका के घर लंच करने जाते हैं। गुरुवार को भी सनी और विकी कौशल ने मालविका के घर पर लंच किया था। मालविका मुंबई में अपने मम्मी-पापा और भाई के साथ रहती हैं।
View this post on Instagram
काफी रोमांटिक है दोनों का रिश्ता
रिपोर्ट के मुताबिक मालविका अक्सर दूसरों से विकी कौशल के बारे में बातें करती रहती हैं। वहीं विकी कौशल भी मालविका मोहन का काफी ख्याल रखते हैं। कभी उन्हें सेट पर ड्रॉप करते हैं तो कभी डिनर पर ले जाते हैं। फिल्मों की बात करें तो विकी कौशल जल्द फिल्म भूत में नजर आएंगे। राजी, संजू, मनमर्जियां, लस्ट स्टोरिज और उरी हर फिल्म के लिए उनकी काफी तारीफ हुई है। वहीं उनके पास अश्वत्थामा, सारे जहां से अच्छा, रमन राघव और सैम जैसी बड़ी फिल्में हैं। विकी ने फिल्म मसान से अपने करियर की शुरुआत की थी।
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।